कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को महाराष्ट्र में अभी एक हफ्ता हुआ है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बीजेपी (BJP) और संघ (RSS) पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इस बीच बीजेपी नेता राम कदम (Ram Kadam) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर एक ऐसा बयान दिया कि सोशल मीडिया (Social Media) यूज़र्स उन्हें ट्रोल (Troll) करने लगे।
बीजेपी नेता ने दिया ऐसा बयान
बीजेपी नेता ने एक वीडियो जारी कर कहा कि,”राहुल गांधी ने क्या कभी इतिहास की पढ़ाई की है। उन्हें स्वत्रंत वीर सावरकर के बारे में कभी कुछ पढ़ा है, सुर्खियों में बने रहने के लिए सावरकर पर टिप्पणी कर रहे हैं।” उन्होंने आदित्य ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा,”बाला साहब ठाकरे ने भी कभी सावरकर का अपमान नहीं किया था। लेकिन आदित्य ठाकरे सावरकर का अपमान करने वाले के साथ घूम रहे हैं।”
राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि वह भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा देने वाले साथ यात्रा कर रहे हैं। बीजेपी नेता यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा,”ये नौटंकी बंद कर दो, अगर भविष्य में सावरकर का अपमान किया तो आपकी यात्रा का स्वागत किसी अन्य तरीके से करना होगा।”
यूज़र्स के कमेंट्स
अनुभव शुक्ला नाम के एक यूज़र ने लिखा कि अंग्रेजों से माफ़ी मांगने वाले वीर कैसे हो गए? बीजेपी नेता कुछ बोलने से पहले सोचते क्यों नहीं? सुनील शर्मा नाम के यूज़र लिखते हैं – ऐसा कुछ मत कर देना, जिससे सावरकर की तरह माफ़ी मांगनी पड़े। शिवम शुक्ल नाम के यूजर ने लिखा,”इनको लगता है कि राहुल गांधी इनकी धमकी से डर जायेंगे। किसी नेता के लिए इस तरह का बयान देना कहां तक ठीक है। नरेंद्र मोदी को इसपर अपनी बात रखनी चाहिए।” स्नेहा द्विवेदी नाम की यूजर कमेंट करती हैं – इस तरह की भाषा का इस्तेमाल ठीक है? ऐसे ही अगर आपके नेता के लिए बोल दिया जाये तो आप लोग हंगामा कर देंगे।
राहुल गांधी ने सावरकर को लेकर कही यह बात
राहुल गांधी ने एक बार फिर सावरकर को लेकर बयान दिया है।भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की।” राहुल गांधी ने सावरकर के माफीनामे की एक प्रति दिखाते हुए दावा किया कि सावरकर जी ने अंग्रेजों की मदद की थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि सावरकर ने चिट्ठी लिखकर कहा था, “सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं।”