नितिन गडकरी अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। पिछले दिनों जब भाजपा ने उन्हें संसदीय बोर्ड से बाहर कर दिया तो कांग्रेस के कई नेता दबी जुबान में नितिन गडकरी की तारीफ कर रहे थे या फिर नितिन गडकरी के माध्यम से भाजपा पर हमला कर रहे थे। इसी बीच नितिन गडकरी ने कहा कि कूएं में कूद जाऊंगा लेकिन कांग्रेस में कभी नहीं जाऊंगा। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
कांग्रेस में शामिल होने पर क्या बोले नितिन गडकरी?
वायरल वीडियो में नितिन गडकरी कह रहे हैं कि नागपुर में काम कर रहा था, छात्र नेता था। मेरे दोस्त और कांग्रेस के नेता श्रीकांत जिचकर ने मुझे सलाह दी थी कि भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आ जाऊं। इस पर मैंने कहा कि मेरी विचारधारा उससे मेल नहीं खाती है। मैं कुंए में कूद जाऊंगा, लेकिन कांग्रेस में शामिल नहीं हो सकता।
नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे कांग्रेस की विचारधारा पंसद नहीं है। उसी समय IIT में मेरा एक दोस्त गया था, उसने मुझे एक किताब दी, जिसमें लिखा था कि व्यक्ति हारने के बाद समाप्त नहीं होता बल्कि वह तब समाप्त हो जाता है जब वह भाग जाता है। आत्मविश्वास होना चाहिए और अहंकार नहीं होना चाहिए। छोटे-छोटे लोगों से बहुत सी बातें सीखने को मिलती हैं।
नितिन गडकरी के इस बयान पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मुकेश नाम के यूजर ने लिखा कि जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए हैं, वो सीखें कि विचारधारा पर अडिग रहना क्या होता है। घोर विरोधी हूं गडकरी का और उनकी विचारधारा का पर वो अपने सिद्धांतों पर अडिग है उसका ये व्यवहार प्रशंसनीय है।
दीपक मेहरा नाम के यूजर ने लिखा कि राजनीति में जो भी इस तरह की बातें करता है वह पार्टी बदलने की अपनी नींव रख लेता है। अब यह कांग्रेस पर निर्भर है कि वह गडकरी को कब तक कांग्रेसी कार्यकर्ता बनाती है। संदीप कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि कुंए में कूद कर जान देने से समाधान नहीं निकलता है सर, यदि आपको पार्टी की नीतियों से समस्या है तो मुखर होकर आवाज उठाइए। यदि आपकी नहीं सुन रहे हैं तो किसी अच्छे संगठन का साथ लीजिए और अपने विरोधियों को माकूल जवाब दीजिए।
बता दें कि नितिन गडकरी ने यह भी कहा है कि कारोबार हो या फिर राजनीति मानवीय संबंध दोनों में ही अहम हैं। उन्होंने कहा कि कैसे भी हालात हों, किसी को इस्तेमाल करके फेंकना नहीं चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब आपको सफलता मिलती है और उसकी खुशी आपको अकेले होती है तो फिर उसका कोई मतलब नहीं है।