भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2022 में पांच विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। भारत को मिली इस जीत से भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने इसे टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला तक कह दिया। इसी बीच भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने किया ट्वीट तो लोग खिंचाई करने लगे।

कपिल मिश्रा ने किया ट्वीट

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, “गुजराती सामने हो तो पाकिस्तानी के छक्के छूटने पक्के हैं।” भारत की हुई जीत के बाद कपिल मिश्रा के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कपिल मिश्रा की खिंचाई कर रहे हैं। सिमरन जीत सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि आपका मतलब है कि गुजराती ना हो तो भारत हार जाएगा? बताइए।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

गगन अरोड़ा नाम के यूजर ने लिखा कि भारतीय टीम ने मैच जीता है तो इसमें गुजराती, मराठी और पंजाबी कहां से आ गया? राजीव भदौरिया नाम के यूजर ने लिखा कि अब तक तो मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होता था और जीत या हार भारत की होती थी ! नए भारत के निर्माताओं के सौजन्य से पता चला कि मैच गुजरात और पाकिस्तान के बीच होता है।

अभिषेक कुमार सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि कौन कहता है कि फौज में गुजराती कम हैं। किसी भी वर्दी में सही, मकसद तो पाकिस्तान को हराना है। मुकेश नाम के यूजर ने लिखा कि गुजरातियों ने आपकी तरह कोई अल्टीमेटम दिया था क्या? शिवकिशोर नाम के यूजर ने लिखा कि कपिल मिश्रा जी इसका मतलब अन्य राज्यों के लोग पाकिस्तान के छक्के नहीं छुड़ा सकते हैं। क्रिकेट का राजनीतिकरण ना करें, प्रत्येक राज्य का खिलाड़ी जब चाहे पाकिस्तान को धूल चटा सकता है। हर जगह मोदी को श्रेय देने की कोशिश ना करें।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान 19.5 ओवर खेल पाई और 147 रन बनाकर आउट हो गई। भुवनेश्वर कुमार ने चार, हार्दिक ने तीन, अर्शदीप ने दो और आवेश खान ने एक विकेट झटका। रोमांचक मुकाबले में भारत ने 19.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। रवींद्र जडेजा, विराट कोहली ने 35 और हार्दिक ने 33 रन बनाए।