पश्चिम बंगाल की सियासत में हलचल तेज है। ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की तरफ देखने से पहले उन्हें बंगाल टाइगर से लड़ना पड़ेगा। इसी बीच अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक बयान देखकर राजनीति में भूचाल ला दिया है। उनका कहना है कि 38 MLA उनके संपर्क में हैं। 

क्या बोले मिथुन चक्रवर्ती?

मीडिया से बात करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा है कि “क्या आप ब्रेकिंग न्यूज सुनना चाहते हैं? इस समय, 38 टीएमसी विधायकों के हमारे साथ बहुत अच्छे संबंध हैं, जिनमें से 21 सीधे (हमसे संपर्क) हैं।” मिथुन चक्रवर्ती ने ये बयान ऐसे वक्त में दिया है जब ममता बनर्जी के करीबी पार्थ चटर्जी ईडी की गिरफ्त में हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं:

सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। करण नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्या उपलब्धि है। मुद्रास्फीति और अन्य राष्ट्रीय समस्याओं का मुकाबला करने पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, खरीद-फरोख्त ही एकमात्र ऐसी गतिविधि है जिसमें सरकार की दिलचस्पी है।’

अंबर सिन्हा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘महाराष्ट्र की घटना के बाद पेट्रोल का दाम 3 रुपये बढ़ गया, गैस का दाम 50 रुपये बढ़ा और आटा, दाल, चावल, दूध, दही पर GST लग गया। बंगाल में हुआ तो उसके बाद क्या होगा?’ रघुनाथ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लेकिन मिथुन दा, युद्ध के मैदान से भागो मत। क्यों आप डटे नहीं रहते और विरोध का चेहरा नहीं बनते?’

अजीत भारती ने लिखा कि ‘यही जोड़-तोड़ करते रहो। धरातल पर कार्य नहीं होगा। जो नेता आएं उनको ऐसे इग्नोर करो कि वो तुम्हें 16 सांसद देने के बाद उपेक्षित हो कर वापस तृणमूल में चला जाए। नेतृत्व ने भांग खा रखी है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अब फिर से हिमंत बिस्वा सरमा को होटल की व्यवस्था करनी पड़ेगी।’

ममता बनर्जी ने कसा भाजपा पर तंज

बता दें कि ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर एजेंसियों द्वारा विपक्षी नेताओं के साथ-साथ व्यापारियों को भी धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “अगर एजेंसियां निष्पक्ष रूप से काम करती हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं है। सीएम बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र पर कब्जा कर लिया है, लेकिन बंगाल को तोड़ना आसान नहीं है क्योंकि आपको पहले रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा।