दिल्ली में शराब नीति को लेकर खड़ा हुआ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल सरकार खुद को पाक साफ बताने में लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ अब दिल्ली भाजपा ने एक स्टिंग ऑपरेशन जारी कर दिया है जिसमें शराब घोटाले में 13 नंबर का आरोपी सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह कई खुलासे कर रहे हैं। इस स्टिंग के सामने आने के बाद भाजपा अब और हमलावर हो गई है।
सामने आया स्टिंग
दिल्ली भाजपा की तरफ से एक स्टिंग ऑपरेशन जारी किया हैं। दावा किया जा रहा है कि दारू घोटाले में एक स्टिंग हुआ है। इसमें कुलविंदर मारवाह है, जो आरोपी नंबर 13 सनी मारवाह के पिता है। वो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का चेहरा उजागर कर रहे हैं। स्टिंग पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है।
संबित पात्रा ने ऐसे कसा तंज
संबित पात्रा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल जी जब मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने कहा था कि देखो जी अगर कोई भ्रष्टाचार करे तो आप उसका स्टिंग कर लेना, उसकी रिकॉडिंग कर लेना और हमें भेज देना, हम सच दिखा देंगे। आज इस प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से जो हम दिखाने वाले हैं, उसमें स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया है।
सांसद मनोज तिवारी ने स्टिंग का वीडियो शेयर कर लिखा कि दूध का दूध और शराब का शराब जारी है, जल्द सिसोदिया और फिर भ्रष्टाचारी केजरीवाल की भी बारी है। AAP तो झूठ बोलते हो हमने तो स्टिंग दिखा भी दिया और नाम भी बता रहे हैं तो अब CM साहेब शर्म करो और तत्काल इस्तीफा दो।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
सुधीर नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसा स्टिंग तो आज कल छोटे-छोटे बच्चे बनाकर रील्स पर डालते हैं। सन्नी नाम के यूजर ने लिखा कि कुछ भी लेकर आ गए हैं आप लोग, देखने में ही फर्जी स्टिंग लग रहा है। एक यूजर ने लिखा कि इन खुलासों से कुछ होने वाला नहीं है साहब l कानून बनाइये, देश का लुटा हुआ माल, पुनः देश की तिजोरी में जमा हो l जेल तो लालू जी को भी हुई , देश को हांसिल क्या हुआ? ₹936 करोड़ के चारा घोटाला , ₹60 लाख की फाइन, 5 साल जेल क्या पैसा वापस मिला?
विशाल राजपाल नाम के यूजर ने लिखा कि लगता है तिवारी जी को ईडी और सीबीआई पर भरोसा नहीं है और ना ही भारतीय कानून व्यवस्था पर भरोसा है, जिस केस की जांच एजेंसियां कर रही हैं उसमें किस चीज का स्टिंग? ये तो ईडी और सीबीआई के लिए बहुत शर्मनाक बात है। सुनील यादव नाम के यूजर ने लिखा कि विनाशकारी शराब नीति बनाकर और पैसे खाकर दिल्ली बर्बाद करने का सपना देखने वाले कट्टर चोर अरविंद केजरीवाल और शराब मंत्री मनीष सिसोदिया की हकीकत पानी की तरह साफ देश की जनता के सामने आ चुकी है।
