Bihar Election Viral Video: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों से लेकर आम लोगों तक गहमागहमी है। चुनाव में किसे वोट दें, किसे अपना प्रतिनिधि चुनें इस बात को लेकर आम जनता चर्चा कर रही है। फील्ड में जब मीडिया के लोग आम जनता से उनकी राय जानने तो जाते हैं तो वो मुखर होकर अपनी बात रखते हैं और बताते हैं कि इस बार वो किसके सिर विजय तिलक लगाएंगे।

वीडियो ने यूजर्स को खूब हंसाया

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक सादा-सा लेकिन प्यारा वायरल क्लिप इन दिनों खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें एक बुजुर्ग शख्स स्पष्ट आवाज में कहते नजर आते हैं : “बूढ़ी (पत्नी) जिसे कहेगी उसे वोट दे दूंगा।” क्लिप में बुजुर्ग की सीधी बात और आसपास के लोगों की हंसी-ठहाके ने वीडियो को खूब लोकप्रियता दिलाई है।

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर sachbihar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में दिखने वाले बुजुर्ग का अंदाज सहज और भावनात्मक है। जब उनसे रिपोर्टर पूछती है कि वो इस बार के चुनाव में किसे वोट देंगे तो वो साफ कहते हैं कि पत्नी जिसे कहेगी उसे ही वोट दे देंगे। यह सुनकर रिपोर्टर और वहां मौजूद अन्य लोग हैरान हो जाते हैं। बुजुर्ग आगे कहते हैं कि उम्र चाहे जो भी हो बिना पत्नी की राय के कुछ भी नहीं करना चाहिए। वो जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। उसकी बात हमेशा माननी चाहिए।

दुल्हनिया ने नहीं खाया केक तो दूल्हे को आया गुस्सा, किया कुछ ऐसा, Viral Video देख यूजर्स बोले – भागवान ने एकदम परफेक्ट जोड़ी बनाई है

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कई यूजर्स इसे मजेदार कह रहे हैं, तो कुछ इसे चुनाव के बीच वोटिंग की व्यवहारिक वास्तविकता की एक झलक मान रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि यह दिखाता है कि कई परिवारों में मतदान पर घर का निर्णय कितना प्रभावशाली होता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

हालांकि यह क्लिप देखने में फनी है, लेकिन यह चुनावी संदर्भ में बताने लायक मुद्दा भी उठाता है। वह यह कि वोट केवल व्यक्तिगत विकल्प नहीं बल्कि पारिवारिक और सामाजिक दबाव से भी प्रभावित होते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों और सिविल-सोसायटी एक्टिविस्ट्स का कहना है कि ऐसे वीडियो हमें बतलाते हैं कि मतदाता शिक्षा और जागरुकता कितनी जरूरी है।

रामलीला में मुंह से आग उगलते हुए ताड़का बने कलाकार ने ली एंट्री, हो गई चूक, धूं-धूं कर जल उठा शरीर और पंडाल, Viral Video

सोशल प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो अलग-अलग प्रतिक्रियाएं पा रहा है। कोई इसे मनोरंजक मानकर शेयर कर रहा है, तो कोई इसे चिंताजनक बताकर वोटर एजुकेशन की मांग कर रहा है। विशेषज्ञों की सलाह है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत तभी रहेगी जब हर नागरिक स्वतंत्र और सूचित निर्णय ले सके।

अंत में, यह वायरल क्लिप जितनी हंसी-मजाक लेकर आई है, उतने ही सवाल भी खड़े करती है — क्या हमारा वोट व्यक्तिगत है या परिवार-समूह का निर्णय? सोशल मीडिया पर चर्चा जारी है और वीडियो ने चुनावी माहौल में छोटे-छोटे संवादों को फिर से जीवित कर दिया है।