बिहार में ईद और रामनवमी की छुट्टी को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है। दरअसल, शिक्षा विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर बताया है कि राज्य में ईद और रामनवमी की छुट्टी नहीं होगी और सोशल मीडिया पर जो पत्र वायरल है वह पूरी तरह से फर्जी है। शिक्षा विभाग ने अपने ताजा आदेश में कहा है कि ईद और रामनवमी पर अवकाश से संबंधित जो प्रेस नोट वायरल हो रहा है वह पूरी तरह से भ्रामक और फर्जी है।
अब नहीं होगा अवकाश- शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग ने कहा है कि इंटरनेट मीडिया पर शिक्षा विभाग से संबंधित एक प्रेस नोट प्रसारित किया गया कि 10, 11 एवं 19 अप्रैल को अवकाश घोषित किया गया है। यह प्रेस नोट शिक्षा विभाग का नहीं है। यह प्रेस नोट पूर्णत: भ्रामक एवं फर्जी है। इस पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव का हस्ताक्षर है। शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद यह तय हो गया है कि ईद और रामनवमी पर शिक्षकों का अवकाश नहीं होगा।
स्कूल की टाइमिंग पर भी हुआ था कुछ ऐसा
शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद यह माना जा रहा है कि कहीं विभाग ने सीधे तौर पर सीएम नीतीश कुमार के आदेश को चुनौती दी गई है। राज्य में इससे पहले स्कूलों की टाइमिंग को लेकर भी कुछ विवाद चल रहा है। एक पत्र सामने आया था कि सीएम नीतीश कुमार ने स्कूलों की समय सारणी को लेकर संज्ञान लिया है। हालांकि उस आदेश के बाद बीते 28 फरवरी 2024 को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की ओर से पत्र जारी कर अधिसूचना को फर्जी घोषित कर दिया गया था।