पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) 25 अप्रैल को दिल्ली पहुंचे हैं। जहां उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के साथ दिल्ली के शिक्षा मॉडल को देखा। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देते हुए भगवंत मान पर चुटकी लेने लगे।

स्कूल दौरे के बाद भगवंत मान ने कही यह बात : पंजाब के मुख्यमंत्री ने स्कूल दौरे के बाद कहा कि यहां की शिक्षा अलग लेवल की है, यहां पर अमेरिका की तरह पढ़ाई हो रही है। बिजनेस ब्लास्टर की तरह पढ़ाई की जा रही है। यह सब देख कर मजा आ गया। उन्होंने आगे कहा कि यहां शिक्षा मंत्री और हेल्थ मिनिस्टर आए हैं, इस तरह के डिजिटल स्कूल पंजाब में भी देखने को मिलेंगे। मान ने कहा कि हमारा मकसद रोजगार देना है।

लोगों ने यूं लिए मजे : टीपू सुल्तान नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि इतने दिन से सांसद थे तो दिल्ली के स्कूलों को नहीं देखा था? गजब की नौटंकी कर रहे हैं। सारिका जैन लिखती हैं कि ये दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं, लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। खुर्शीद अंसारी नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘ वैसे पिछले कई सालों से भगवंत मान सांसद के तौर पर तो दिल्ली में ही रह रहे थे?’

रमेश पांडे नाम के एक यूजर लिखते हैं कि मुख्यमंत्री महोदय क्या सांसद रहते हुए कभी भी दिल्ली का शिक्षा मॉडल नहीं देखा था, आज नौटंकी और ड्रामा के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूल को देखते हैं। आश्चर्य हो रहा है। अभिषेक सिंह ने कमेंट किया, ‘ तुम मेरी कॉपी चेक करो, मैं तुम्हारी करूं।’ संजय यादव नाम के एक यूजर ने पूछा कि कितने बार अपने ही 17 स्कूल देखेंगे। इसे ही कहते हैं अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना।

प्रखर सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं – अब कोई नहीं देखने आ रहा है तो आपस में ही देखने पहुंच जा रहे हैं। महक नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि अब पार्टी वाले ही एक दूसरे का काम दिखा रहे हैं। इतना अच्छा काम किया है तो दूसरे नेताओं को दिखाइए। दिग्विजय सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि एक लोग गुजरात मॉडल दिखाकर प्रधानमंत्री बन बैठे और दूसरे शिक्षा मॉडल दिखा रहे हैं।