Metro Station Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार लेकिन चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ यात्री बेंगलुरु मेट्रो स्टेशन पर AFC गेट (Automatic Fare Collection Gate) फांदकर अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा — “ये बिहार नहीं, बेंगलुरु है!”

पटना मेट्रो की छवी धुमिल हो रही

दरअसल, हाल ही पटना में मेट्रो सेवा की शुरुआत हुई है। उद्घाटन के बाद से पटना मेट्रो से जुड़े कई उल्टे-सीधे वीडियो वायरल हो रहे हैं। कई तो AI वीडियो भी हैं। हालांकि, इन वीडियोज की वजह से पटना मेट्रो की छवी धुमिल हो रही है।

इंडियन परिवार के बीच बिन बुलाए लंच करने पहुंच गई विदेशी बच्ची, देखिए फिर क्या हुआ, क्यूट Viral Video

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक टिकट या स्मार्ट कार्ड स्कैन करने के बजाय सीधे गेट फांदकर मेट्रो प्लेटफॉर्म में घुस जाते हैं। पीछे खड़े अन्य यात्री भी इस नजारे को देखकर हैरान रह जाते हैं। यह पूरी घटना मेट्रो स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई और फिर कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर वायरल हो गई।

एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है – 100 प्रतिशत साक्षरता, महोदय। बेंगलुरु मेट्रो में कन्नड़ लोगों का देहाती व्यवहार – कल हमने पटना मेट्रो के फर्जी वीडियो देखे थे, अब असली वीडियो देखिए। हालांकि, मेट्रो में कभी कबार बहुत ज्यादा भीड़ होने की स्थिति में ऐसी परिस्थिति बन जाती है और इसका किसी राज्य या अन्य किसी बात से कोई लेना देना नहीं है, कुछ लोगों ने इस तरह के व्यवहार की आलोचना भी की है। उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है।

छोटे भाई का साइकिल के पहिये में फंस न जाए पैर इसलिए भैया ने लगाया ऐसा जुगाड़, Viral Video में दिखा भाइयों के बीच का सच्चा प्यार

यहां ध्यान देने वाली बात है कि यह वीडियो पुराना है। यह साल 2025 में बेंगलुरु में हुए IPL फाइनल वाले दिन का है। बहरहाल, वायरल वीडियो न केवल सोशल मीडिया पर हंसी का कारण बना, बल्कि इसने यह भी दिखा दिया कि नियम तोड़ने वालों की कोई भौगोलिक सीमा नहीं होती। मजाक में सही, लेकिन यह वीडियो हमें यह याद दिलाता है कि अनुशासन हर जगह जरूरी है — चाहे पटना हो या बेंगलुरु।