Father Daughter Emotional Viral Video: पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है। एक पुरुष चाहे अन्य लोगों के लिए कैसा भी हो पर वो अपनी बेटी के लिए सबसे प्यारा इंसान होता है। मां की गैरमौजूदगी में वो एक पिता और मां दोनों की भूमिका निभा सकता है। इसी बात को चरिचार्थ करता एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
बेटी को गोद मे लेकर ऑटो चलाया दिखा शख्स
वीडियो बेंगलुरु के एक ऑटो ड्राइवर का है जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। वीडियो में ऑटो ड्राइवर अपनी बच्ची को गोद में लिए शहर की व्यस्त सड़कों पर ऑटो चलाते हुए दिखाई दे रहा है। क्लिप बेंगलुरु की एक महिला रिथु ने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जो जल्द ही वायरल हो गई। वीडियो के कैप्शन में लिखा है: “वह कमाने के लिए गाड़ी चलाता है, लेकिन वह अपने साथ वो लेकर चलता है जिसके लिए वह जीता है।”
वीडियो में, ड्राइवर अपने बच्चे को एक हाथ में लिए भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर ऑटो चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस पल ने यूजर्स को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिनमें से कई ने पिता के समर्पण और प्यार की तारीफ की है। कमेंट सेक्शन इमोशनल रिएक्शन से भरा था। एक यूजर ने कहा, “आपको केवल सफलता मिले,” जबकि एक अन्य ने कहा, “मेरे पिता भी ऐसे ही ऑटो चलाते थे। आपकी बहुत याद आती है, पापा।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
अन्य लोगों ने ड्राइवर के दृढ़ संकल्प की तारीफ करते हुए कहा, “एक आदमी अपने परिवार को चलाने के लिए क्या कर सकता है,” और “आपको और ताकत मिले! सुपर डैड।” कई यूजर्स ने बस दिल वाले इमोजी से पूरे कमेंट सेक्शन को भर दिया। गौरतलब है कि जो हाथ पालते-पोसते हैं और जरूरतें पूरी करते हैं, वे अक्सर जिंदगी की चुनौतियों का बोझ उठाते हुए अपनों की सुरक्षा भी करते हैं।
बीते दिनों भी पिता-बेटी के खूबसूरत बॉन्ड को दिखाने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा था। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर sia_3vedi नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक बच्ची जो अपने पिता के साथ सुपरमार्केट गई थी अपने पिता से एक बोतल खरीदने को कहती है। साथ ही उसकी कीमत देखने को भी कहती है। पहले तो उसके पिता मना करते हैं, पर बच्ची का मन देखकर वो बोतल की कीमत देखते हैं।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि कीमत देखने के बाद वो बच्ची को बताते हैं कि बोतल महंगी है, जिसके बाद बच्ची कुछ पल को कुछ सोचती है और फिर बोतल यह कहकर वापस रैक पर रख देती है कि वो दूसरी बोतल ले लेगी या फिर जब सैलरी आ जाए तो पापा उसे यह बोतल खरीद दें।