मुंबई में एक बैंक मैनेजर ने अटल सेतु से समुद्र में छलांग लगा दी। पत्नी ने दावा किया है कि वे उन पर काम का काफी दबाव था। वे वर्क प्रेशर में रहते थे। इस कारण वे टेंशन में रहते थे। मामले में पुलिस का कहना है कि मुंबई में अटल सेतु से समुद्र में कूदने वाले बैंक मैनेजर का पता लगाने के लिए खोज टीमें तैनात की गई हैं।
हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक के 40 साल के मैनेजर ने सोमवार सुबह कथित तौर पर मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक के हिस्से अटल सेतु से समुद्र में छलांग लगा दी। सेवरी पुलिस और अन्य एजेंसियां उसका पता लगाने के लिए समुद्र में खोजबीन कर रही हैं।
पुलिस के अनुसार, घटना सुबह करीब 9.57 बजे हुई। समुद्र में कूदने से पहले सुशांत चक्रवर्ती ने अपनी लाल मारुति ब्रेज़ा को पुल के दक्षिण की ओर पार्क किया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रोहित खोत ने कहा, “हमें यातायात विभाग से सूचना मिली, जिसके बाद उस शख्स का पता लगाने के लिए टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है।”
वर्क लोड के कारण लिया दर्दनाक फैसला?
चक्रवर्ती के कार की तलाशी लेने पर पुलिस को उनकी पहचान मिली और पता चला कि वे अपनी पत्नी और बेटी के साथ परेल में रहते थे। खोत ने आगे कहा, “हमने उनकी पत्नी को पुलिस स्टेशन बुलाया। पूछताछ के दौरान चक्रवर्ती की पत्नी ने हमें बताया कि वह काम के काफी दबाव में थे।”
फिलहाल, सेवरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। खोत ने आगे कहा , “चक्रवर्ती के मोबाइल फोन की जांच में कोई नोट नहीं मिला है। चक्रवर्ती फोर्ट में बैंक के हुतात्मा चौक ऑफिस में मैनेजर थे। वीकेंड में वे अपने परिवार को लोनावला में घूमाने के लिए भी ले गए थे। सोमवार को अपने परिवार को उन्होंने बताया कि वे ऑफिस जा रहे हैं लेकिन वे अटल सेतु पर गए और पुल से छलांग लगा दी।” फिलहाल चक्रवर्ती का पता लगाने के लिए खोज दल तैनात किए गए हैं।