Avadh Ojha News: यूपीएससी कोचिंग पढ़ाने वाले ओझा सर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर छात्रों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक छात्रा ओझा सर पर कई गंभीर आरोप लगा रही है। छात्रा के हिसाब से ओझा सर एक अच्छे शिक्षक नहीं हैं। चलिए बाताते हैं कि छात्रा ने क्या-क्या आरोप लगाए हैं।

महिला पूछती है कि अवध ओझा सर के बारे में आप क्या जानती हैं। इस पर छात्रा कहती है कि वह एक नंबर का गुंडा है। मैं जनवरी से मार्च तक उनकी छात्रा रही हूं। दो महीने मैंने क्लास लिया था, वे हिस्ट्री पढ़ाते नहीं थे… सिर्फ 4 प्वाइंट बता देते थे। वे बच्चों को पढ़ाने कच्छे में आते थे और क्लास में सिर्फ सेक्स की बातें करते थे। जब मैंने शिकायत की तो उन्होंने हंसकर कर टाल दिया, उनका कोई ईमान नहीं है। वे सिर्फ प्रवचन देते हैं और सेक्स की बातें करते हैं। मेरी मम्मी ने भी उन्हें ऑनलाइन क्लास में देखा है। उन्हें पता है कि आज की जनता और बच्चे यही सब सुनना चाहते हैं, उन्हें पढ़ाई से मतलब नहीं है और वे सब को एक जैसा ही समझते हैं। खासकर जो दूर-दराज गांव से बच्चे दिल्ली पढ़ने आते हैं।

छात्रा वायरल वीडियो में आगे कह रही है कि ऐसा पहले नहीं था, अब ही हो रहा है। वे क्लास में पढ़ाई की दो और ज्ञान की चार बातें बोलेंगे जिनमें से दो ज्ञान की बातें वायरल हो जाती हैं। यू ट्यूब से उन्हें पैसा मिलता है, वे हिस्ट्री नहीं पढ़ाते हैं, उनका सिलेबस भी पूरा नहीं हुआ है। वे मुश्किल से चार चैप्टर पढ़ाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर @MrSinha_ नामक यूजर ने शेयर किया है। जनसत्ता इस वायरल वीडियो की जिम्मेदारी नहीं लेता है ना ही पुष्टि करता है। इस वीडियो पर लोगो के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।

‘आप’ ज्वाइन करने के बाद ओझा सर ने क्या कहा?

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद ओझा सर ने कहा कि वह पार्टी की बच्चों के भविष्य पर केंद्रित विचारधारा से जुड़े हैं और उन्होंने शिक्षा के विकास को अपनी सबसे बड़ी महत्वाकांक्षा बताया। उन्होंने आगे कहा ‘‘मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का मौका दिया।’’

वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आप, शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है और ओझा के पार्टी में शामिल होने से शिक्षा को मजबूत करने के प्रयासों में तेजी आएगी और इससे ‘‘हमारा राष्ट्र मजबूत होगा।’’ इसके अलावा सिसोदिया ने कहा कि यह एक विशेष दिन है और ओझा शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है। दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। आप ने 2020 में 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 62 सीट जीती थी और अब पार्टी लगातार तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रही है।

Bareily News: बच्चों की बात सुनकर वहां मौजूद लोग सकते में आ गए। जबकि स्कूल पहुंचे डॉक्टर ने कहा कि सर्दी या मानसिक तनाव के कारण ऐसा हो सकता है। जानिए ऐसा क्या हुआ था?

यहां देखें पूरी वीडियो-