माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ कि प्रयागराज में हुई हत्या के बाद सियासी पारा हाई है। विपक्ष पुलिस कस्टडी में हुई इस हत्या पर सवाल उठा रहा है तो वहीं योगी आदित्यनाथ सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच अतीक अहमद का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह समाजवादी पार्टी पर टिप्पणी कर रहे थे।
समाजवादी पार्टी को लेकर अतीक अहमद ने कही थी ऐसी बात
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पुराने वीडियो में अतीक अहमद समाजवादी पार्टी की सरकार में होने वाले दंगों का जिक्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा था, “कुछ लोग कहते हैं कि मुलायम सिंह यादव की सरकार में बहुत सारे दंगे होते हैं लेकिन इस सरकार में दंगे नहीं होते हैं।” अतीक अहमद ने कहा था कि बीजेपी और बसपा की सरकार रहती है तो आप दबकर घर में रहते हैं।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अतीक अहमद ने कहा था कि जब मुलायम सिंह यादव की सरकार रहती है तो आप सीना चौड़ा करके बाहर चलते हो। आप लोग जब सीना तान कर चलते हो तो कुछ लोगों को यह बात अच्छी नहीं लगती है इसलिए दंगा होता है। अतीक ने यह भी कहा था कि जब आप घर में दबकर बैठे रहेंगे तो दंगा कैसे होगा।
अतीक ने की थी मुलायम सरकार की तारीफ
सपा की तारीफ करते हुए अतीक ने कहा था कि जब यूपी में सपा की सरकार होती है तो मुसलमानों को प्रदेश में सुरक्षित महसूस होता है। मुलायम सिंह की सरकार में मुसलमान समुदाय अपने आप में तरक्की करता है। उसे इस बात का एहसास रहता है कि हुकुमत हमारे साथ हमेशा इंसाफ करेगी। अतीक ने कहा था कि समाजवाद का मतलब सबसे गरीब व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना है।
जानकारी के लिए बता दें कि अतीक अहमद अपना पहला चुनाव एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 1989 में जीत पहली बार विधायक बने थे। इसके बाद उन्होने लगातार दो बार निर्दलीय के तौर पर यह सीट जीती और उनकी चौथी जीत समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक के रूप में हुई थी। 2004 में अतीक अहमद ने उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट चुनाव जीता था और भारत की संसद पहुंचे थे। सपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अतीक को श्रावस्ती से मैदान में उतार दिया था लेकिन वह चुनाव हार गया। हालाकिं इस बीच विवादों में आने की वजह से अतीक को सपा से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया था।