अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद अब तमाम सवाल उठाये जा रहे हैं। प्रशासन से लेकर हमलावरों के हथियारों पर प्रश्न खड़े हुए हैं और हत्या के पीछे के मकसद को लेकर तमाम दावे किये जा रहे हैं। इसी बीच देश के जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने भी ट्वीट कर अतीक अहमद की हत्या पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने ट्वीट किया है कि कहीं सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू से ध्यान भटकाने के लिए अतीक अहमद का एनकाउंटर तो नहीं कर दिया गया?
प्रशांत भूषण ने किया ये ट्वीट
प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर लिखा है कि अतीक अहमद की हत्या होने दी गई या करवाई गई, सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू से ध्यान भटकाने के लिए? पुलवामा का हमला जिसमें हमारे 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए, होने दिया गया या करवाया गया, देश के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए और चुनाव जीतने के लिए? यह दोनों बड़े सवाल देश के सामने खड़े हैं। सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@ramesh6614 यूजर ने लिखा कि जब सरकार कोई कार्रवाई करती है तो आप को समस्या, नहीं करती है तो समस्या। देश परिवर्तन हो रहा, माफियाओं की कमी हो रही है तो दिक्कत क्या है? @bhatiacrish यूजर ने लिखा कि देश की सेना जब सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो सबको सबूत चाहिए लेकिन सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू और आरोप पर लोगों को कोई सबूत नहीं चाहिए।
संजय नाम के यूजर ने लिखा कि लगता है यूपी की पुलिस को ट्रेनिंग ठीक से नहीं दी जाती है। पुलिस तमाशबीन बनी रही और कोई जवाबी कार्रवाई नहीं हुई। इससे साबित होता है कि ये सब कुछ नियोजित तरीके से हत्या का मामला है। एक यूजर ने लिखा कि जिस देश के केंद्रीय मंत्री ही ‘गोली मारो सालों को’ जैसा आदेश देते हों वहीं अब लोग ‘गोली मारने लगे’ तो अचरज किस बात का है?
बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब मेडिकल टेस्ट के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया गया था। तमाम मीडिया के कैमरों के सामने ही तीन हमलावरों ने अंधाधुध फायरिंग कर अतीक और उसके भाई की हत्या कर दी। जिसके बाद कानून व्यवस्था को लेकर तमाम बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।