कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया यूक्रेन में फंसे बच्चों की वापसी में मदद करने को लेकर सुर्खियों में थे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब पांच राज्यों में संपन्न हुए चुनाव और नतीजों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कांग्रेस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। अब सोशल मीडिया पर लोग तंज कस रहे हैं।
कांग्रेस पर क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया?: ज्योतिरादित्य सिंधिया से कांग्रेस की हार पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “कांग्रेस मेरा अतीत था और मैं अपने अतीत पर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता।” सिंधिया ने आगे कहा कि “पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले 7 वर्षों में एक जन-केंद्रित सरकार बनाई है। हमें विश्वास है कि हम 2023 में मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएंगे।” केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बयान पर अब लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं: इंडियन नाम के यूजर ने लिखा कि “मत भूलो कि आप कांग्रेस के कारण इस पद पर हैं। अगर कल बीजेपी सत्ता खोती है तो आप वही बयान बीजेपी के लिए कहेंगे।” सचिन गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि “राजनीतिक छात्रों के लिये सिंधिया जैसे लोग एक शोध का विषय है। कब, कैसे और कहां पलटी मारनी है यह इनसे सीखना चाहिये।”
केशव नाम के यूजर ने लिखा कि “आप कांग्रेस के अतीत हैं क्योंकि कांग्रेस ने आपको बनाया है। यह बात आपको याद रखनी पड़ेगी।” पारस नाम के यूजर ने लिखा कि “फिर यह भक्ति में लीन हो गये।” ऋषि श्रीवास्तव नाम के यूजर ने सिंधिया के लिए लिखा कि “मोदीजी जिंदाबाद करके मैं अपना भविष्य संवरना चाहता हूं।” रोहित कुमार मीणा नाम के यूजर ने लिखा कि “नेहरु जी और अन्य नेता भी देश का अतीत हैं फिर उन पर बात करके क्यों समय खराब करते हो?”
हेमेंद्र मालवीय नाम के यूजर ने लिखा कि “जब किसी बेरोजगार को अच्छा खासा रोजगार मिल जाता है, वो कितना भी बड़ा राजा क्यों ना हो उसकि जुबान भी पलट जाती है, फिर वो सफेद झूठ ही बोलेगा।” जय नाम के यूजर ने लिखा कि “BJP जब विपक्ष में होगी, तब महाराज क्या बोलेंगे?” कन्हैया नाम के यूजर ने लिखा कि “ऐसे भी लोग हैं जो सत्ता की लालच में पूर्वजों का नाम लेने से डरने लगे।”
गोलू सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “जब कांग्रेस के अच्छे दिन थे, तब मलाई खाई। अब बीजेपी में जाकर मलाई खा रहे हो।” कुछ लोग सिंधिया के पुराने वीडियो को भी शेयर कर रहे हैं जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया कह रहे हैं कि “शिवराज सिंह जी, आपके हाथ किसानों के खून से रंगे हुए हैं।” एक अन्य पुराने वीडियो में सिंधिया कह रहे है कि “सभी को चाहिए थी रोजगार वाली सरकार लेकिन आ गई पान और पकौड़े वाली सरकार।”