तवांग में हुई भारतीय सेना और चीनी सेना (India Vs China) के बीच झड़प पर जमकर राजनीति हो रही है। एक तरफ सरकार का कहना है कि हमारे सेना के जवानों ने चीनी सैनिकों का डटकर मुकाबला किया और उन्हें वापस जाने पर मजबूर कर दिया तो वहीं विपक्ष का आरोप है कि चीन हमारी जमीन हड़प रहा है और भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों को चीनी सैनिक पीट रहे हैं। राहुल गांधी ने भी ऐसा ही आरोप लगाया तो असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि चीन के प्रति प्यार की सारी सीमाएं पर हो चुकी हैं।
क्या बोले थे राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi, Bharat Jodo Yatra) के दौरान राजस्थान में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुझसे अब सचिन पायलट, अशोक गहलोत समेत सारे सवाल पूछे जायेंगे लेकिन चाइना पर एक भी सवाल नहीं पूछा जायेगा। जिन्होंने हिन्दुस्तान की जमीन हड़प ली। जिन्होंने भारतीय सेना के जवानों को शहीद किया, जो हमारे जवानों को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में पिट रहे हैं। मैंने कहा था कि हिन्दुस्तान की प्रेस मुझसे इस पर एक सवाल नहीं पूछेगी और यही सच था, पूरा देश देख रहा है।
इस पर जवाब देते हुए असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा (Hiamanta Biswa Sarma) ने कहा है कि चीन के लिए प्यार की राहुल गांधी ने सभी सीमाओं को पार कर दिया। इसके उल्टा वीडियो सबूत के बावजूद, उनका कहना है कि भारतीय सैनिकों को चीनियों ने पीटा है। कोई भारत और भारतीय सेना से इतनी नफरत कैसे कर सकता है? हेमंत बिस्वा सरमा के इस बयान पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
@OnkarNSingh यूजर ने लिखा कि असम के मुख्यमंत्री जी, भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच हुए संघर्ष में जो सैनिक घायल हुए हैं, क्या उन्हें हमारी दुश्मन सेना ने नहीं पीटा है? हम आपसे ज्यादा भारत और अपने सैनिकों से प्यार करते हैं।@KSaurabhSingh17 यूजर ने लिखा कि पुरानी किसी वीडियो का हवाला दे रहे हो? आप सीएम हैं कम से कम चेक तो कर लिया करें लेकिन क्यों करेंगे, नंबर के लिए तो ये सब करना ही पड़ता है। @Rakesh79116945 यूजर ने लिखा कि जरा बताओं तो पाकिस्तान में बिरयानी कौन खाने गया था और वो भी बिना बुलाये? चीन से आयात 2014 के बाद 60% कैसे पहुंच गया और अभी हाल ही में चीन के नेता के साथ किसने हाथ मिलाया और वो भी पीछे से भागते हुए।
एक यूजर ने लिखा कि यदि राहुल गांधी बहुत बुरे थे तो आप कांग्रेस में क्या कर रहे थे? हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भलीभांति जानता हूं कि आपके सत्ता की भूख ने अंधेपन और धोखे की टोली तक पहुंचा दिया है। @BarkatakiMantu यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी जी, आपका बयान शर्मनाक है। सारी दुनिया देख रही है कि भारत की सेना पिट नहीं, पीट रही है बल्कि कूट रही है। ऐसा झूठ तो चीन ने ख़ुद भी नहीं बोला जो राहुल गांधी चीन का प्रवक्ता बनकर बोल रहे हैं।