बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा (Tejinder Singh Bagga) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के आरोप के मामले में पंजाब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इस मामले पर आम आदमी पार्टी की नेत्री अतिशी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि यह गुंडों की पार्टी है। इस पर फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) एक सवाल किया।

दरअसल, अतिशी ने तेजिंदर सिंह बग्गा के मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब इनके लफंगे पकड़े जाते हैं तो बीजेपी सरकारी तंत्र को गैर कानूनी रूप से लगा देती है। इसके साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी, हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने आज जो गैर कानूनी काम किया है। उसी से बीजेपी का असली रूप सामने आ गया।

उन्होंने यह भी कहा कि गुंडों को बचाना बीजेपी का धर्म है, जब कोई गुंडा पकड़ा जाता है तो उसको बचाने के लिए बीजेपी पूरा सरकारी तंत्र लगा देती है क्योंकि बीजेपी खुद गुंडों – दंगाइयों की पार्टी है। अतिशी ने कहा, ‘ एक गुंडे लफंगे और दंगाई को बचाने के लिए बीजेपी ने अपना एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है, यह तो होना ही था क्योंकि इनकी पार्टी गुंडों की पार्टी है।’

अतिशी के बयान पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया, ‘ अमानतुल्लाह खान तो आपकी पार्टी में हैं मैडम। किस गुंडे की बात कर रहे हो?’ अशोक पंडित द्वारा किए गए कमेंट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं। वहीं आतिशी के बयान पर भी लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : राधाकृष्णन नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि जब कोई दंगाई आतंकवादी पकड़ा जाता है तो आपकी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं से बचाने के लिए आ जाते हैं, आप तो यह सब मत ही बोलिए। दिलीप पंडित नाम के एक यूजर लिखते हैं – मैडम ताहिर हुसैन कौन है? इन जैसे लोगों के बारे में आप की पार्टी कोई जवाब क्यों नहीं देती है। सूरज त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा कि अगर बीजेपी नेता गलत नहीं कर रहे हैं तो पंजाब पुलिस से क्यों डर रहे हैं?

अश्वनी मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ मतलब मैडम कुछ भी बोलेंगी, बीजेपी कार्यकर्ताओं को गुंडा कहने पर मैडम पर दो-चार एफआईआर यूपी, मणिपुर में कर देनी चाहिए। ज्यादा नहीं तो यूपी में एकाध हो जाए तो बाबा की पुलिस तो हेकड़ी निकालने में चैंपियन ही है।’ अनूप गुप्ता नाम के एक यूजर ने लिखा कि बीजेपी जैसी पार्टी को आम आदमी पार्टी ही रोक सकती है।