श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) पर अब जमकर राजनीति हो रही है। कुछ लोग इसे लव जिहाद (Love Jihad) कह रहे हैं तो कुछ का कहना है कि ये एक दुर्घटना है, एक जुर्म है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अशोक गहलोत ने कहा कि दूसरे धर्म के लोगों के साथ शादी करना कोई नई बात नहीं है। बीजेपी पर हमला करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि आपने एक धर्म के लोगों को टारगेट कर लिया है। इसी से आपकी राजनीति चल रही है। आग लगाना आसान है लेकिन आग बुझाने में वक्त लगता है।

कपिल मिश्र (Kapil Mishra) ने ने किया पलटवार

अशोक गहलोत (CM Ashoke Gehlot) के इस बयान पर भाजपा नेता कपिल मिश्र (BJP Leader Kapil Mishra) ने पलटवार करते हुए कहा है, “वाह! वाह अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) जी, श्रद्धा की हत्या को आप दुर्घटना कह रहे है। एक्सीडेंट और क्राइम में आपको फर्क नहीं पता? आप एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं और कानून व्यवस्था की आप पर जिम्मेदारी है। श्रद्धा (Shraddha Walkar) को 35 टुकड़ों में काटा गया, उसे आप दुर्घटना कह रहे हैं। आपको भी जरा सी लाज और शर्म नहीं आई? अगर श्रद्धा का नाम शबनम होता तो भी आप इसे दुर्घटना कहते? तब तो आपकी और आपके युवराज की गाड़ियां श्रद्धा के परिवार के दरवाजे पर खड़ी होतीं।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@saket71 यूजर ने लिखा कि गहलोत ने तो कन्हैयालाल की हत्या (Rajasthan Kanhaiya Lal) को एक झटके में दुर्घटना बता दिया था। राजस्थान में जनता की समस्या यह है कि गहलोत का विकल्प गहलोत है। @RAJUMAHATHA यूजर ने लिखा कि यह लव जिहाद (Love Jihad) नहीं है तो ऐसी 5 घटनाएं बताइए, जिसमें किसी हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, या पारसी लड़के ने किसी दूसरे धर्म-पंथ की लड़की को प्रेम जाल में फंसाया हो, उसके बाद उसका धर्म परिवर्तन या हत्या की हो। @Pardeep82986470 यूजर ने लिखा कि श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस जघन्य हत्याकांड की निंदा तक नहीं की बल्कि आरोपी के बचाव में उतर आए और कह रहे हैं कि सदियों से इंटर कास्ट मैरिज होती रहती है।

@KishorS63813806 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस को बनाने में सालों साल लग गए और आप लोगों ने एक झटके में कांग्रेस को गिरा दिया। @Sanjeev94712567 यूजर ने लिखा कि इसको कहते हैं वोटों के लिए तुष्टीकरण की राजनीति। जमाना क्या कह रहा है, उससे इन्हें मतलब नहीं, इन्हें गलत को सही ठहराना है ताकि वोट मिल जाए और सरकार बन जाए। दिया कुमारी नाम के यूजर ने लिखा कि अशोक गहलोत जी द्वारा दिया गया यह बयान पूर्ण रूप से हिंदू धर्म पर कुठारा घात करता है। यह महिलाओं के साथ बढ़ते हिंसक अपराध को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है। राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा ऐसी घटनाओं को सही ठहराना निंदनीय है।

बता दें कि मुंबई से दिल्ली के महरौली (Mehrauli) में आकर अपने लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) के साथ रह रही श्रद्धा की हत्या से लोग हैरान है। पुलिस के मुताबिक, आफताब ने कबूल किया है कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या कर दी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर महरौली (Mehrauli) के आस-पास के जंगलों में फेंक दिया है। अभी इस मामले की जांच चल रही है। दिल्ली पुलिस जंगल-जंगल घूमकर श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को खोजने की कोशिश कर रही है।