AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपने गुजरात दौरे के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर सवाल उठाया कि इस विषय पर कांग्रेस चुप क्यों है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी जब मेरे खिलाफ प्रचार करने जाते हैं तो मैं तो रोने नहीं लगता हूं।

दरअसल, ज्ञानवापी मस्जिद के मामले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर बोलना जारी रखेंगे क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से डरते नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे पर सवाल करते रहेंगे क्योंकि उन्होंने अपना जमीर नहीं भेजा है और ना ही कभी ऐसा करेंगे।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं केवल अल्लाह से डरता हूं। मैं इसलिए बोलता हूं क्योंकि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में मुझे बोलने की स्वतंत्रता दी है। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिलने के दावे पर ओवैसी ने कहा कि अब दोबारा कोई मस्जिद नहीं सोएंगे और ज्ञानवापी मस्जिद का कयामत तक रहेगी।

उन्होंने कहा कि अगर हम अपने मोहल्लों और गांव की मस्जिदों को आबाद रखेंगे तो यह शैतानी ताकते जो ललचाए हुई नज़रों से हमको अपनी तहजीब से महरूम करना चाहती हैं, उनको पैगाम मिल जाएगा कि अब दोबारा भारत का मुसलमान मस्जिद खोने को तैयार नहीं है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित ओवैसी से जब मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भड़कते हुए कहा कि राहुल गांधी चुनाव कैसे हार गए?

उन्होंने आगे चिल्लाते हुए कहा कि राहुल गांधी अमेठी क्यों हार गए, मैं तो वहां चुनाव लड़ने नहीं गया था। कांग्रेस के एमएलए बीजेपी में भाग जाते हैं तो क्या मुझसे पूछ कर जाते हैं क्या? ओवैसी ने राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि क्या वह मेरे खिलाफ चुनाव कैंपेन करने नहीं आते हैं, मैं छोटे बच्चों की तरह रोने लगता हूं क्या? ये रोना धोना छोड़ो, मम्मी – पापा का जमाना चला गया।’