अक्सर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और दिल्ली के एलजी (Delhi LG) के बीच तनाव की खबरें सुर्ख़ियों में रहती हैं लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, एलजी विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena, LG) के साथ बैठकर मुस्कुराते हुए चाय पी रहे हैं। यह वीडियो गणतंत्र दिवस के पहले पारंपरिक आयोजन ‘एट होम’ का हैं, जो कि उपराज्यपाल के आवास पर आयोजित किया गया था।

दिल्ली के एलजी के साथ दिखे अरविंद केजरीवाल

वायरल वीडियो में दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना (Vinay Kumar Saxena, LG)) दिखाई दे रहे हैं और दिल्ली सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बैठे हुए चाय पी रहे हैं। यह वीडियो इस लिए भी वायरल हो रहा है क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में एलजी पर भड़कते हुए कहा था कि कौन एलजी? कहां का एलजी? एलजी को लाकर हमारे सिर पर बिठा दिया है। इतना ही नहीं केजरीवाल ने एलजी को ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ कहकर तंज भी कसा था।

वायरल वीडियो पर आये ऐसे कमेंट

वीडियो शेयर कर नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) ने लिखा कि “बेगानी शादी में अबदुल्ला दीवाना”। एक यूजर ने लिखा कि ये अन्ना की वही टीम है जिसने आंदोलन के नाम पर देश को गुमराह किया था, ध्यान से देखो। अरविंद केजरीवाल जी, आपकी बगल में वही LG साहब बैठे है जिन्हें आप बोलते हो। कौन LG, कहां से आया है ये LG, आप कहां से पहुँच गए उसी LG के घर? चाय पीते हुए शर्म आई या नही?

@BihariBabuJee यूजर ने लिखा कि वो सब तो ठीक है, ये मनोज जी को बगल में नहीं बैठाना चाहिए, दूसरा कोई भी बैठता तो कोई दिक्कत नहीं, क्योकि बीजेपी इसका भी फायदा उठायेगी। MohitTy56626112 यूजर ने लिखा कि राजनीति का एक बड़ा उदाहरण, इनके लिए आम लोग अपने रिश्ते खराब कर लेते हैं और ये एक साथ बैठकर चाय की चुस्की लेते हैं। एक यूजर ने लिखा कि एक आदमी जो अपने विरोधियों के बीच बैठकर अपना काम निकलवा लेता है, उसका नाम अरविंद केजरीवाल है।

भारत के 74वें गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली LG विनय कुमार सक्सेना और पत्नी संगीता सक्सेना ने ‘एट होम’ पारंपरिक आयोजन किया था, जिसमें भारत सरकार में मंत्री, सांसद, कुलपति, शिक्षाविद, वकील, दिल्ली पुलिस, सशस्त्र बलों के अधिकारी समेत तमाम लोगों को आमंत्रित किया गया था। इसी दौरान सीएम केजरीवाल और एलजी के बीच मुलाकात हुई, जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।