जजों की नियुक्ति को लेकर केंद्र और न्यायपालिका के बीच चल रहे विवाद के बीच केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) का एक बयान आया है। उन्होंने जजों को लेकर कहा कि जज चुनाव नहीं लड़ते हैं लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ भी नहीं छुपाया जा सकता। कानून मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा दिए गए इस बयान पर दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने तंज कसा है। दिल्ली सीएम के ट्वीट (Delhi CM Tweet) पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
किरेन रिजिजू ने दिया ऐसा बयान
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने दिल्ली के एक कार्यक्रम के दौरान जजों की नियुक्ति को लेकर कहा कि जजों को एक बार जज बनने के बाद आम चुनाव का सामना नहीं करना पड़ता है। उनकी सार्वजनिक जांच भी नहीं होती है। जजों को आम जनता नहीं चुनती है और यही वजह है कि जनता जजों को बदल भी नहीं सकती लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि जनता आपको देख नहीं रही है।
दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने यूं कसा तंज
दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कानून मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर तंज कसते हुए लिखा,”देश की सभी राष्ट्रीय स्वतंत्र संस्थाओं पर ग़ैर क़ानूनी रूप से क़ब्ज़ा करने के बाद अब ये लोग judiciary पर क़ब्ज़ा करना चाहते हैं। जनता ऐसा कभी नहीं होने देगी। judiciary के ख़िलाफ़ इस तरह की बयानबाज़ी सही नहीं है।”
लोगों के कमेंट्स
आप नेता घानेद्र भरद्वाज ने लिखा- BJP और RSS ने सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है सिर्फ जुडिशरी थी जहां अभी मोदी सरकार अतिक्रमण नहीं कर पाई थी लेकिन अब सीधा-सीधा BJP देश की सबसे बड़ी अदालत पर कब्जा करने की तैयारी में हैं और यह किरण रिजिजू के शब्द नहीं है, इनके हर शब्द के पीछे नरेंद्र मोदी हैं। बीजेपी नेता कर्नल सिंह ने सवाल किया कि Anti establishment हरकते करने के लिए मशहूर तो आप हो श्रीमान। फिर किसको बयानबाज़ी का ज्ञान दे रहे हों?
@Bydwaywin नाम के एक यूजर ने केजरीवाल पर कटाक्ष कर लिखा,”देखो कौन बोल रहा है? जो चुनाव आयोग, नीतीश आयोग और CAG में विश्वास नहीं रखता।” @SimmiBhallaAAP नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि ऐसे गैर जिम्मेदार लोग ज्यूडिशियरी पर सवाल उठाते हैं, जो लोग संवैधानिक पदों को सही प्रकार से इस्तेमाल नही कर सके और न ही जनता की बेसिक सुविधाओं के लिए कुछ कर पाए। यकीन न हो तो उनका इतिहास उठा कर देख लो, सब समझ आ जाएगा। @Shailesh_2017 नाम के एक यूजर लिखते हैं- आप लोगो को उकसाने का काम कर रहे हो लेकिन जनता समझदार हो गई है।