दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर के रिनोवेशन में 1- 2 करोड़ नहीं बल्कि 45 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस खबर के आने के बाद बीजेपी उन पर हमलावर है। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे है कि उन्हें 4-5 कमरों से ज्यादा की जरुरत नहीं ही सकती है। इस वायरल वीडियो पर अरविन्द केजरीवाल बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं।

अरविन्द केजरीवाल का वीडियो वायरल

अरविन्द केजरीवाल ने कहा था,’मैं बहुत छोटा सा आदमी हूं, मेरी बहुत छोटी सी औकात है, आज मेरे घर में 4 या 5 कमरें हैं। मैं जहां भी जाऊंगा, मुझे 4 या 5 कमरों से ज्यादा की क्या जरुरत होगी। पैर पसारने के लिए 4 या 5 ही काफी होंगे और जगह की क्या ही जरुरत है।

बीजेपी ने साधा निशाना

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा,’ ‘अरविंद केजरीवाल महाराज’ की कहानी को न चलाने के लिए अब मीडिया को भी प्रलोभन दिया जा रहा है। जब केजरीवाल से सवाल पूछा जाता है तो कहते प्रधानमंत्री किस गाड़ी से चलते हैं? सेंट्रल विस्टा पर भी सवाल उठाएंगे लेकिन सेंट्रल विस्टा देश की धरोहर है। कोरोना महामारी जब पीक पर थी और लोगों की मौत हो रही थी। तब अरविंद केजरीवाल अपने बंगले के रेनोवेशन में व्यस्त थे।’

इसके साथ उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपने शीशमहल के रेनोवेशन में करोड़ों रुपये खर्च किए। एक समय केजरीवाल कहते थे कि एक कमरे के मकान में रहना चाहिए।’ पैर पैसारने से लेकर शराब घोटाले तक की ये कहानी मीडिया के सामने आ रही है। बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने केजरीवाल का पुराना वीडियो शेयर कर लिखा,’क्या हुआ तेरा वादा…वो कसम.. वो इरादा। अब घर के पर्दें तक करोड़ों में!’

आम सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने दिल्ली सीएम पर कटाक्ष करते हुए कमेंट किया- तीन चार कमरे के मकान से, 44 करोड़ के महल तक, वह भी सरकारी खर्चे पर! आम आदमी, से खास राजा! यह कहां आ गए हम! पूरे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को मिट्टी में मिला दिया!

पत्रकार सुशांत सिन्हा ने सवाल किया कि बहुत सोचकर भी अगर सिर्फ़ ये तर्क दिया जा सक रहा है कि मुख्यमंत्री का घर काफी पुराना-जर्जर था तो सवाल ये है कि घर की जगह घर ही बनाना था ना, शीशमहल क्यों बनवाया गया? क्या 1 करोड़ के पर्दे और वियतनाम का करोड़ों का मार्बल न लगता तो घर खड़ा न रह पाता। और वो भी उस व्यक्ति के घर में जो ये सब कहता रहा हो। गजबे है।