दिल्ली सरकार की फ्री बिजली और फ्री पानी योजना को काफी लोकप्रिय माना जाता रहा है। आप नेता हर चुनाव में फ्री बिजली और फ्री पानी का वादा करते हैं। गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और आप गुजरात में मजबूती से विधानसभा चुनाव के लिए मेहनत कर रही है। फ्री बिजली को लेकर सीएम केजरीवाल ने बयान दिया है। 

आप संयोजक और दिल्ली सीएम केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि २४ घंटे फ्री बिजली देना एक जादू है। पूरी दुनिया में ये कोई नहीं कर पाया। ये जादू सिर्फ मेरे पास है, ऊपरवाले ने ये विद्या सिर्फ मुझे दी है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘ये विद्या क्या है? हमारी नियत अच्छी है। हम ईमानदार लोग है। हम बिजली कम्पनियों से पैसे नहीं खाते, हम जनता के हक में काम करते हैं। दूसरे लोग डोनेशन लेते हैं। गुजरात में भी बिजली सस्ती हो सकती है। बिजली 24 घंटे मिल सकती है। बस आपको राजनीति बदलनी है।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं: संदीप शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘और वो जादू की विद्या खुद साक्षात ब्रह्मा जी इनके कान में बता कर गए थे।’ समीर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अपने मामा के घर से देते हो क्या?’ प्रभाकर पाण्डेय ने लिखा कि ‘दिल्ली के सीएम के पास जादू तो है रोजगार को बेरोजगार बनाने का और लोगों को रोजगार के नाम पर बार-बार दिल्ली में बेवकूफ बनाने का। दिल्ली स्कूलों में अतिथि शिक्षकों का बार-बार यही हाल किया जाता है जैसेकि वो भीख मांग रहे हो।’

गौरव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दिल्ली की बिजली कंपनियों को कंगाल कर दिया है आपने।’ मोनू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पूरी दिल्ली आज भी पानी के लिऐ तरस रही है। सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि दिल्ली के एक एक घर में पाइप लाइन से पानी मिलेगा। मगर आजतक पानी का कोई अता पता नहीं है।’ कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कॉमेडी में कपिल को भी पीछे छोड़ देंगे केजरीवाल जी।’

बता दें कि गुजरात पहुंचे अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि गरीब के घर का बिजली बिल हजारों में आएगा तो वो बच्चों को पढ़ाएगा कैसे? गुजरात में मंत्री ऐश कर रहे हैं। उनके हजारों यूनिट का बिल भी जीरो आता है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री हो सकती है तो गुजरात के लोगों को भी बिजली फ्री मिल सकती है।