तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जनता दल यूनाइटेड के नेता संजय झा भी मौजूद थे। दिल्ली सीएम ने नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद अपने सोशल मीडिया से तस्वीर साझा की। जिस पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने साझा की तस्वीर

अरविंद केजरीवाल ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से नीतीश कुमार के साथ दो तस्वीर शेयर की। एक तस्वीर में अरविंद केजरीवाल ने हाथ में गुलदस्ता पकड़ा हुआ है वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों सोफे पर बैठे हुए हैं। इन तस्वीरों में दोनों ही नेता मुस्कुराते नजर आ रहे।

केजरीवाल ने तस्वीर साझा कर लिखा, ‘ मेरे घर पधारने के लिए नीतीश जी का बहुत-बहुत शुक्रिया। देश से संबंधित की इकाई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई। शिक्षा स्वास्थ्य और ऑपरेशन लोटस। इन लोगों द्वारा खुलेआम एमएलए की खरीद फरोख्त करके जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कमेंट किया कि जब नीतीश कुमार के दिल्ली आने से कोई फर्क नहीं पड़ता तो फिर मिर्ची क्यों लग रही है भाई? अनुराग त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने अरविंद केजरीवाल को टैग कर लिखा कि
बच कर रहिएगा, कहीं नीतीश कुमार दिल्ली को भी भी बिहार न बना दें।

नवनीत नाम के एक टि्वटर यूजर पूछते हैं – शराब घोटाले पर चर्चा हुई या फिर आप अकेले ही लूटते रहेंगे। विजय नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि केजरीवाल जी नीतीश कुमार से कहकर बिहार में भी दारू चलवा दीजिए, ब्लैक में बहुत महंगी मिलती है।

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कसा तंज

नीतीश कुमार की अन्य दलों के नेताओं के साथ हुई मुलाकात को लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि अधिकांश राज में हमारी सरकार है, पीएम की लोकप्रियता बढ़ती जा रही। यह लाभ प्राप्त कर ले लेकिन लोगों को एक नहीं कर पाएंगे। मीडिया में बने रहने के लिए यह राजनीतिक पर्यटन पर निकले हैं।