दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बैठक से अचानक उठाकर जाते दिखाई देते हैं। भाजपा का आरोप है कि सवालों का जवाब देने से बचने के लिए NDMC की बैठक को छोड़कर अरविंद केजरीवाल चले गए। बताया जा रहा है कि NDMC की बैठक में प्रदेश भाजपा महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने दिल्ली मॉडल को लेकर अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा तो अरविंद केजरीवाल वहां से उठकर चले गए।

भाजपा नेता ने शेयर किया वीडियो

वीडियो खुद कुलजीत सिंह चहल ने शेयर किया है। जिसमें दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी दिखाई दे रहे हैं। कुलदीप सिंह चहल, अरविंद केजरीवाल से दिल्ली नगर परिषद के स्कूलों की स्थिति और RTI से मिले जवाब को लेकर सवाल पूछते हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल कुछ ही देर बाद बिना कुछ बोले वहां से उठकर चले जाते हैं। इस पर कुलदीप चहल यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल जी, जवाब नहीं है क्या? भाग क्यों रहे हैं?

मीटिंग छोड़कर जाने पर भाजपा नेताओं ने ऐसे कसा तंज

वीडियो शेयर कुलजीत सिंह चहल ने लिखा कि केजरीवाल पर RTI में खुलासा हुआ, केजरीवाल ने MLA फंड से अपनी नई दिल्ली विधानसभा के स्कूलों में कोई विकास क्यों नहीं? NDMC शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों के साथ कोई भी मीटिंग क्यों नहीं की? भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने लिखा कि अरविंद केजरीवाल मीडिया के सवालों को तो मैनेज कर लेते हैं लेकिन जब असलियत में सवालों से आमना सामना होता है तो दुम हिलाकर मीटिंग को छोड़कर भाग जाते हैं। मनोज तिवारी ने पूछा कि भाग क्यों गए अरविंद केजरीवाल जी?

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@anuragschandel यूजर ने लिखा कि देख रहे हो बिनोद, ये वही केजरीवाल हैं जो बात-बात पर सबको खुली बहस की चुनौती देते हैं। एक साधारण भाजपा कार्यकर्ता का सामना नहीं कर सके और भाग खड़े हुए। NareshShokeen4 यूजर ने लिखा कि आज की मीटिंग से सब ने कुछ ना कुछ सीखा ही होगा, मैने सीखा कि अगली बार कोई मीटिंग हो तो दरवाजे पर ताला लगा कर रखना है। कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने भी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा कि RTI के खुलासों से AAP के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी को बेनक़ाब हुए। देखिए फिर कैसे सिर पर पांव रख कर जवाब दिए बिना भाग खड़े हुए, यह राजनीति बदलने आए थे।

@MUSICMV9 यूजर ने लिखा कि बीजेपी MLA के फंड से कितने स्कूल बने हैं, हॉस्पिटल बने हैं, यह भी बता दो भाजपा के लोगों। @Ankit81065473 यूजर ने लिखा कि स्कूल के शानदार प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश की RTI भी दिखाओ और दोनों का तुलनात्मक अध्यन करो ताकि जनता तक सत्यता की रिपोर्ट पहुंच सके। @yummdooot यूजर ने लिखा कि लगता है इन सवालों का जवाब पूरे देश के अखबारों के फ्रंट पेज पर प्रचार के रूप में देखने को मिलेगा।