बीजेपी से निकाले जाने के बाद नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का मुद्दा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कोई उनके विरोध में कमेंट कर रहा है तो वहीं कुछ लोग उनका समर्थन करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच कॉमेडियन श्याम रंगीला ने ट्वीट कर नूपुर शर्मा पर चुटकी ली। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

श्याम रंगीला का ट्वीट : कॉमेडियन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कमेंट किया कि पार्टी से निकालने की क्या जरूरत थी.. मोदी जी नूपुर जी से कह सकते थे कि मैं आपको दिल से माफ नहीं कर पाऊंगा। श्याम रंगीला के ट्वीट पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया तो वहीं कुछ लोगों ने उन पर तंज भी कसा।

लोगों की प्रतिक्रियाएं : अंसारी नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि अगले चुनाव में उन्हें मंत्री बनाया जाएगा। हर्ष पाठक नाम के एक यूजर लिखते हैं – श्याम रंगीला भाई तुम मिमिक्री किया करो। उसी में आप सही लगते हो, राजनीति है। विनीत नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ श्याम भाई मोदी जी की ज्यादा बुराई ना करिए, आपके आका केजरीवाल जी बुरा मान जाएंगे।’ सूरज त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा कि बिलकुल वैसे ही जैसे प्रज्ञा ठाकुर को कहा था।

प्रफुल्ल नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि तुम कॉमेडी करो… अरे सॉरी वह तो राहुल गांधी ऑलरेडी कर रहे हैं। अजय सिंह सेंगर ने लिखते हैं – हर समय मसखरी ठीक नहीं होती है, भक्तों का आज मूड खराब है। कहीं नेपाल ना बना दे। वीरेंद्र नाम के एक यूजर ने लिखा कि बिल्कुल ऐसे ही लगे रहिए, एक दिन केजरीवाल आपको राज्यसभा और लोकसभा भी भेज सकते हैं। विनीत यादव ने लिखा – वे कई बार किए हैं, उन्हें कोई तकलीफ नहीं होती।

साध्वी प्रज्ञा को लेकर पीएम ने कही थी यह बात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर कहा था कि प्रज्ञा और बाकी लोग जो गोडसे और बापू के बारे में बयानबाजी कर रहे हैं, वह खराब है। उन्होंने अपने बयान के लिए भले ही माफी मांग ली हो लेकिन मैं दिल से उन्हें कभी माफ नहीं कर पाऊंगा।