हिमाचल प्रदेश और गुजरात, दो राज्यों होने विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले जमकर राजनीति हो रही है। कई मुद्दे उछाले जा रहे हैं और जमकर बयानबाजी हो रही है। आम आदमी पार्टी गुजरात में आक्रामक तरीके से चुनाव लड़ रही है। इसी बीच दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। सीएम केजरीवाल ने खुद को जनता का लाडला बताया है।

क्या बोले सीएम केजरीवाल?

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि पंजाब के पहले PM बोले – केजरीवाल आतंकवादी है। HM ने जांच बिठा दी। क्या हुआ उसका? अब गुजरात/MCD के पहले कह रहे हैं केजरीवाल भ्रष्ट है। अरे, केजरीवाल आतंकवादी या भ्रष्ट है तो गिरफ़्तार करो ना? केजरीवाल ना आतंकवादी है ना भ्रष्ट। केजरीवाल जनता का लाड़ला है। इससे बीजेपी को तकलीफ है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर तमाम लोग केजरीवाल के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @Sunitkrsrivasta यूजर ने लिखा कि किस गलतफहमी में हो आप, अभी जनता के सामने आपकी जमानत जप्त हुई है। दिल्ली में दो-दो लोकसभा का चुनाव हारे हो, दो एमसीडी का चुनाव हारे हो। @panducheck यूजर ने लिखा कि ये डायलॉग दिल्ली+पंजाब चुनावों के दौरान सफल साबित हुए थे लेकिन गुजराती लोगों के लिए वही पुराने डायलॉग पचाना मुश्किल है। इसलिए गुजरात में थोड़े-बहुत वोट पाने के लिए नए डायलॉग का आना जरूरी है।

पवन अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि श्रीलंका,पाकिस्तान और बांग्लादेश वाले अरविंद केजरीवाल को हाथों हाथ लेंगे। बाहें फैलाकर अरविंद केजरीवाल को बुला रहे हैं कि आओ हमारे यहां 300 यूनिट बिजली फ्री करो। राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि गिरफ्तार तो आप शीला दीक्षित को भी करने वाले थे, गांधी और वाड्रा के खिलाफ सारे सबूत थे। कांग्रेस के साथ सरकार नहीं बनाओगे। कहां गये तुम्हारे वादे और तुम्हारी जांच?

बता दें कि अरविंद केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव में खुद की पार्टी आप को सबसे बड़ी विरोधी पार्टी के तौर पर प्रचार कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई हुई तो उन्होंने कहा कि चुनाव से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। अब खुद उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है।