गुजरात में चुनाव प्रचार करने पहुंचे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को विरोध का सामना करना पड़ा है। 29 अक्टूबर, 2022 को अरविंद केजरीवाल चुनावी अभियान के लिए गुजरात के नवसारी पहुंचे थे। जहां उनके खिलाफ नारेबाजी की गई। अरविंद केजरीवाल के काफिले को देखकर लोगों ने काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ और पीएम मोदी के समर्थन में लोगों ने नारे लगाए। इस पर अरविंद केजरीवाल के प्रतिक्रिया सामने आई है।

केजरीवाल का हुआ विरोध तो किया ट्वीट

अरविंद केजरीवाल ने विरोध किए जाने के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, “आप चाहे किसी के नारे लगायें, मेरा आपसे वादा है कि गुजरात में सरकार बनने के बाद आपके भी बच्चों के लिये मैं स्कूल बनवाऊंगा, आपके घर में कोई बीमार होगा उसका भी इलाज मैं करवाऊंगा। आपके भी बच्चों के लिये रोजगार का इंतजाम करूंगा। एक दिन आपका दिल जीत कर आपको पार्टी में शामिल करूंगा।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं

अरविंद केजरीवाल के इस वीडियो पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @Manvendra_1983 यूजर ने लिखा कि दिल्ली का बेड़ा गर्ग कर दिया, अब गुजरात पर नजर है। @ChudasmaAnshu यूजर ने लिखा कि गुजरात में आपने जो “मोदी मोदी” की आवाज सुनी, वो हमारे लिए सिर्फ एक नारा नहीं है, वो हमारी सोच है। गुजरात के दिलो की आवाज है, हर गुजराती का अभिमान है। @Himansh83559135 यूजर ने लिखा कि ठीक ऐसा ही वादा दिल्ली में भी किया गया था, यमुना नदी को साफ करने का, वादे को आप बखूबी आकर देख सकते हैं, आपने पूरा किया है या नहीं।

एक यूजर ने लिखा कि भाजपा की इन हरकतों से साफ हो रहा है कि केजरीवाल के गुजरात जाने से भाजपा डरी हुई है। @4racs यूजर ने लिखा कि भाई दिल्ली में इतने साल से सरकार है वहां ही कर लेते पहले, ये सब तो ऐसे नारे ना सुनने पड़ते। @saurabh_mishra2 यूजर ने लिखा कि मतलब अभी सारे गुजराती अनपढ़ हैं, बीमारी से मरे जा रहे हैं और वो सब बेरोजगार हैं। @DUSHYANTKUSHAW1 यूजर ने लिखा कि पहले यमुना जी साफ करवा दीजिये महाराज, 8 साल से झूठ बोल रहे हैं।

दरअसल गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार केजरीवाल राज्य के दौरे पर जा रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस के बीच आम आदमी पार्टी भी गुजरात में जबरदस्त चुनाव प्रचार कर रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि गुजरात में बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है क्योंकि बीजेपी से लोग तंग आ चुके हैं। आप का दावा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा।