Arvind Kejriwal Bail Viral Video: अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। जमानत मिलने पर पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कहा, “‘आप’ परिवार को बधाई”। सुनीता केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में बंद अन्य नेताओं की भी जल्द रिहाई की कामना की। ईडी की ओर से दर्ज कराए गए धनशोधन के एक अन्य मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन अभी भी जेल में हैं।
”आप परिवार को बधाई”
केजरीवाल की पत्नी सुनीत केजरीवाल ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”आप परिवार को बधाई! मजबूत बने रहने के लिए बधाई। हमारे अन्य नेताओं की भी जल्द रिहाई की कामना करती हूं।” बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 10 लाख रुपये के मुचलके और दो जमानत राशियों पर जमानत दी। न्यायालय ने केजरीवाल को मामले के संबंध में सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया है।
‘”कट्टर ईमानदार नेता को जेल में डालने के लिए माफी मांगनी चाहिए”
वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को अरविंद केजरीवाल जैसे कट्टर ईमानदार नेता को जेल में डालने के लिए माफी मांगनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट का आदेश भाजपा के चेहरे पर बड़ा तमाचा है। कोर्ट ने इस बात का संज्ञान लिया कि सीबीआई पिंजरे में कैद तोते की तरह काम कर रही है।
“दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘अब, जेल से बेल वाले’ “
हालांकि केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद भाजपा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘अब, जेल से बेल वाले’ हो गए हैं, लिहाजा कोर्ट के जमानत आदेश के बाद उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। यहां भाजपा मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, ‘‘जेल वाला सीएम अब बेल वाला हो गया है क्योंकि 10 लाख का मुचलका भरकर वह बाहर निकले हैं।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘केजरीवाल को तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।’
केजरीवाल को जमानत मिलने ही खुशी से उछल पड़े आप के ये नेता, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जनसत्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मनीष सिसोदिया, आतिशी और आदिल अहमद खान एक कमरे में बैठकर लैपटॉप में कुछ देख रहे हैं। शायद वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में सुन रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली तो मनीष सिसोदिया, आतिशी और आदिल अहमद खान ने एक दूसरे को बधाई देते हैं। वे भावुक होकर एक टीम की तरह एक दूसरे को गले लगाकर इस पल को Celebrate कर रहे हैं।
इसके साथ ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित आबकारी नीति घोटाले में CBI द्वारा दर्ज़ भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दिए जाने पर AAP नेता मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर मिठाई बांटी जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मनीष सिसौदिया, आतिशी और संजय सिंह समेत पत्नी और AAP नेताओं ने अरविंद केजरीवाल की जमानत का जश्न मनाते हुए मिठाइयां बांट रहे हैं। वहीं आप समर्थक नारा लगा रहे हैं कि आ गए भाई आ गए केजरीवाल आ गए।