गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटील और गृह मंत्री हर्ष संघवी के खिलाफ विवादित बयान देने के आरोप में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर लिया है। इसको लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गुजरात में AAP के प्रदर्शन से भाजपा बौखलाई हुई है। दिल्ली सीएम पोस्ट पर ट्रोल हो रहे।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी इस कदर बौखलाई है कि अब हमारे गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ़्तार कर लिया है। बीजेपी का अब बस एक मक़सद है किस तरह आम आदमी पार्टी को ख़त्म किया जाए। एक एक करके सबको जेल में डालेंगे ये लोग।”

लोगों ने किया ट्रोल

@Atheist_Krishna नाम के एक यूजर ने लिखा,’गुजरात में AAP का प्रदर्शन उतना ही शानदार है, जितनी शानदार आपकी ईमानदारी है।’ @shashank_ssj नाम के एक ट्विटर हैंडल से गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली 5 सीट का जिक्र करते हुए चुटकी ली। @AshaNakum नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- शानदार तरीक़े से 128 उम्मीदवार की जमानते ज़ब्त हुई थी। मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान 19000 मतो से हराकर जनता ने उनको घर भेजा गया। और हिन्दु धर्म को अपमानित करने वाले आपके गोपालईंटालिया की 64,629 मतो से शानदार हार हुई थी।

@rose_k01 नाम के एक यूजर ने कहा कि 5 सीट शानदार प्रदर्शन होता है? पढ़ा लिखा IIT’ian केजरीवाल से आज पता चला। @INeetuDabas नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किय- शानदार प्रदर्शन। 70% सीटों पर जमानत जब्त को IIT में शानदार प्रदर्शन कहते हैं क्या? आपको CBI पूछताछ के बाद हर जगह सिर्फ जेल ही दिखाई दे रही है। @IamAjaySehrawat नाम के एक यूजर ने पूछा- 182 में से 5 शानदार है तो फिर 158 क्या है अरविन्द केजरीवाल?

जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए थे। राज्य की सभी 182 विधानसभा सीटों के आए नतीजों में बीजेपी ने 156 सीटें जीत हासिल की थी। कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 17 सीटें मिलीं थी, वहीं पहली बार गुजरत चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी को केवल 5 सीटें मिलीं थी।