सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना के बीच राजधानी की कानून व्यवस्था को लेकर बहस हो गई। दिल्ली सीएम ने एलजी विनय सक्सेना द्वारा दिल्ली पुलिस पर किए गए कमेंट को लेकर निशाना साधा। जिसके बाद दोनों के बीच वार – पलटवार शुरू हो गया। वहीं, आम सोशल मीडिया यूजर्स भी चुटकी लेते हुए कई तरह के कमेंट करने लगे।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐसा ट्वीट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की सुरक्षा को लेकर एलजी पर निशाना साधते हुए लिखा, ” दिल्ली में पिछले साल में कानून व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब हो गई है। ये जानकर अच्छा लगा कि एलजी साहब ने आखिरकार कानून व्यवस्था पर मीटिंग ली। एलजी साहब को कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए और ऐसी मीटिंग जल्दी जल्दी करनी चाहिए।”
Delhi LG ने केजरीवाल को दिया जवाब
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना में दिल्ली सीएम को जवाब देते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री जी को जानकर खुशी होगी कि मैं हर सप्ताह पुलिस आयुक्त/ विशेष आयुक्तों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करता हूं। चुनौतियों के बावजूद दिल्ली पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है। पुलिस की यथोचित प्रशंसा व निंदा मेरी समावेशी निरपेक्ष कार्यशैली का हिस्सा है। आता है आप भी सीखेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने किया पलटवार
अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य है, आप दिल्ली की कानून व्यवस्था से संतुष्ट हैं। पिछले 1 सालों में कानून व्यवस्था बहुत खराब हो गई है। लोग बहुत असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। इसका मतलब जो भी किया जा रहा है, वो पर्याप्त नहीं है। दिल्ली वालों के काम रोकने और राजनीति करने के बजाय इस पर ध्यान दीजिए।
सोशल मीडिया यूजर्स ने ली चुटकी
एलजी और अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर पर हुई बहस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने दोनों ही नेताओं से सवाल किए तो वहीं कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए लिखा कि इन लोगों ने तो ट्विटर को अखाड़ा बना दिया। कुछ यूजर्स ने कहा कि दोनों जमीन पर कुछ काम नहीं करेंगे, इनका सारा काम टि्वटर पर ही होता है।