पंजाब में प्रचंड बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) गुजरात में अपनी सियासी पिच मजबूत करने में लगे हैं।गुजरात पहुंचे दिल्ली सीएम ने तिरंगा यात्रा की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की। जिस पर बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Pal Singh Bagga) ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने अपनी गुजरात यात्रा के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि गुजरात की जनता भी अब बदलाव में अपनी नई उम्मीद दिख रही है। आज अहमदाबाद में हुई तिरंगा यात्रा की यह कुछ तस्वीरें आपके साथ शेयर कर रहा हूं। केजरीवाल के इसी पोस्ट पर बीजेपी नेता ने तंज कसा।
बीजेपी नेता द्वारा कमेंट किया गया की तस्वीरें तो उत्तराखंड और गोवा से भी बहुत आई थी लेकिन जमानत जब्त हो गई सब सीटों पर। उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘बाटला हाउस को फर्जी बताने वाले, सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना से सवाल करने वाले, राम मंदिर का विरोध करने वाले और कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को झूठा कहने वाले देश के गद्दारों की गुजरात में कोई जगह नहीं है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : अरविंद केजरीवाल द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर आम ट्विटर यूजर भी कमेंट करते नजर आ रहे हैं। राम सिंह नाम के एक ही ट्विटर हैंडल से लिखा गया – गुजरात के मुंसिपल इलेक्शन में भी इस तरह की भीड़ देखने को मिली थी लेकिन आपको भी पता है कि उसके बाद क्या हुआ था। सूरज सिंह लिखते हैं कि यूपी के चुनाव में सपा की रैली में भी बहुत लोग आ रहे थे।
जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि 27 साल राज के बाद भाजपा में अहंकार आ गया है। जनता की आवाज सुनना बंद कर दी। गुजरात को ऐसी सरकार चाहिए जो जनता की आवाज सुनें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा मकसद भाजपा या कांग्रेस को हराना नहीं। हमारा मकसद देश जीतना चाहिए, दिल्ली की तरह गुजरात में भी भ्रष्टाचार दूर हो और जनता का काम हो।