Flower Shower on Army Personnel: सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हमारे देश के वीरों के प्रति आम जनता के असीम प्यार को दिखाया गया है। वीडियो में उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक ढाबे से सेना की टुकड़ी बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही है, जहां स्थानीय लोग फूलों की वर्षा करके और ताली बजाकर उनका स्वागत कर रहे हैं।
सैनिकों का आम लोगों मे किया स्वागत
वीडियो को घर के कलेश नामक पेज ने X पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, “उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में लोगों ने ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके सैनिकों का इस तरह से स्वागत किया। उन्होंने फूलों की वर्षा की और ताली बजाई।”
पोस्ट करते ही यह वीडियो वायरल होने लगा। हालांकि, कमेंट सेक्शन में लोग लोकेशन शेयर करने पर अपनी चिंता जता रहे हैं और भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच सुरक्षा कारणों से इसे हटाने के लिए कह रहे हैं। वहीं, कुछ स्थानीय लोगों के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – महज दो दिन पहले हुई थी शादी, भारत मां ने बुलाया तो नई नवेली दुल्हन को छोड़कर देश सेवा के लिए ड्यूटी पर रवाना हुआ जवान
एक यूजर ने कमेंट किया, ”लोगों और सेना पर गर्व है। कृपया इस बार बस लोकेशन न दिखाएं और अगर आप कोई वीडियो पोस्ट करते हैं, तो अपनी लोकेशन का जिक्र न करें। जय हिंद”, दूसरे ने कमेंट किया, ”जितना सम्मान करो इनके लिए कम है। हम सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं, चैन से खाना खा रहे हैं और रात को सो रहे हैं, यह सब उन्हीं की वजह से है।” तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, ” मुश्किल वक्त में हमें एहसास होता है कि वे कितने महत्वपूर्ण हैं और हम उनका कभी भी पर्याप्त धन्यवाद नहीं करते। भगवान उन्हें हमेशा बुराई से बचाए। हर हर महादेव।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
चौथे यूजर ने टिप्पणी की, ”वे हमारे असली हीरो हैं, क्रिकेटरों और बॉलीवुड गैंग से बेहतर।” पांचवें यूजर ने टिप्पणी की, ”हमारे नायकों और उनके परिवारों का समर्थन करें। बिना शर्त सम्मान दिखाएं और उन पर गर्व करें।”
यह भी पढ़ें – लंबे समय बाद बिन बताए घर आया पति, पत्नी ने देखा तो लगी रोने और फिर…, Viral Video देख यूजर्स बोले – प्लीज उन्हें गले लगा लो
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खिलाफ भारत ने कार्रवाई की। पाकिस्तान के हर वार का भारतीय सेना माकूल जवाब दिया। इस कारण दोनों देशों में गतिरोध बढ़ गया। ऐसे में भारतीय सेना एहतियात के तौर पर छुट्टी पर गए सभी जवानों को वापस बुला रही है। ताकि किसी भी परिस्थिति में मजबूती से निपटा जा सके। हालांकि, अभी दोनों देशों के बीच सीजफायर करा दिया गया है।
