उत्तर प्रदेश के कानपुर से भाजपा विधायक राहुल बच्चा और एक पुलिसकर्मी के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल बच्चा के समर्थक पुलिसकर्मी को धमकाते नजर आ रहे हैं कि ये भाजपा की सरकार है ध्यान रखना! हालांकि पुलिसकर्मी ने इस धमकी के बदले में जवाब दिया है। वायरल हो रहे वीडियो की खूब चर्चा हो रही है।
दरोगा और विधायक के बीच हुई बहस
वायरल हो रहा वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है, बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राहुल बच्चा अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे थे, जहां दरोगा हरीश यादव से उनकी बहस शुरू हो गई। बीजेपी विधायक ने दरोगा को कहा, ”मैं डकैत नहीं हूं, मेरा बाबू पुरवा थाने में रिकॉर्ड चेक कर लीजिए” विधायक के समर्थक ने कहा कि “पूरी विधानसभा ने मिलकर इन्हें जिताया है, भाजपा की सरकार है याद रखना।” इस पर दारोगा ने भी मजेदार जवाब दिया है। दरोगा ने कहा, ”मेरा भी 20 करोड़ लोगों में सिलेक्शन हुआ है।’
लोगों ने दरोगा की तारीफ की
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘करारा जवाब लेकिन दरोगा जी का जवाब समझने लायक योग्यता भी है इन लोगों में?’ एम हसन नाम के यूजर ने लिखा कि भले ही दरोगा जी सस्पेंड हो जाएं, मगर कम से कम उन्होंने सच कहने की हिम्मत तो दिखाई।
धीरज रॉय नाम के यूजर ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ जी आपकी पार्टी के भाजपाई गुंडे हर जगह फैल गए हैं, जहां देखो वहां धमकी देते चल रहे हैं। आपकी पार्टी समाज में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है। कुछ कीजिए रोकिए इन्हें ताकि ये समाज के लिए खतरनाक न बन जाएं।’ जयंत झा नाम के यूजर ने लिखा कि भाजपा अब एक अहंकारी पार्टी बन चुकी है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
प्रमोद यादव ने लिखा कि बहुत दिनों बाद ऐसा दरोगा देखा, वाह दरोगा जी। मोहन शंकर श्रीवास्तव ने लिखा कि बिल्कुल सही जवाब दिया दरोगा जी ने, सत्यता के साथ।कितनी मेहनत से नौकरी मिलती है। नौकरी का सम्मान होना चाहिए। अगर विधायक जी को दरोगा जी से शिकायत है तो उच्च अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं।
बता दें कि पूरा मामला जिले के शिवराजपुर थाने का है। जहां राहुल बच्चा अपने समर्थकों के साथ दरोगा से किसी केस जुड़ी जानकारी मांगने पहुंचे थे लेकिन इसी बीच दोनों में बहस शुरू हो गई और बीजेपी विधायक राहुल बच्चा के समर्थकों ने उन्हें धमकी दे दी। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।