Dal Lake Shikara Viral Video: ‘धरती के स्वर्ग’ कश्मीर (Kashmir) की खूबसूरती केवल वहाँ के पहाड़ों और डल झील (Dal Lake) में नहीं, बल्कि वहां के लोगों के व्यवहार में भी बसती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पर्यटक और एक शिकारा चलाने वाले (Shikarawala) के बीच हुई बातचीत ने इंटरनेट यूजर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटक शिकारे का आनंद ले रहे हैं और इसी दौरान बातों-बातों में कुछ ऐसा कहा गया जिससे शिकारा चलाने वाला शख्स थोड़ा असहज लेकिन मुस्कुराते हुए जवाब देता दिखा।

बातचीत का वीडियो जमकर वायरल

दरअसल, बातचीत के दौरान शिकारा चालक पर्यटक से यह पूछने लगा कि वे कहां से आए हैं। इस दौरान एक टूरिस्ट ने जवाब दिया कि वो इंडिया से आए हैं, इस पर शिकारा वाले ने कहा कि वो पाकिस्तान का थोड़ी है वो भी इंडियन ही है, वो बस यह जानना चाहता कि टूरिस्ट इंडिया के किस हिस्से से कश्मीर घूमने आए हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि टूरिस्ट के जवाब से असहज शिकारे वाले ने पलटकर पूछा— “हम क्या पाकिस्तानी हैं? हम भी तो आप ही की तरह हिंदुस्तानी हैं।”

यह तो एक लेवल आगे निकला… पीठ के बल लेटकर स्लोप पर फिसलता दिखा बच्चा, Viral Video देख यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

शिकारे वाले के जवाब से एक बात तो स्पष्ट है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यहां के लोग पर्यटकों को अतिथि नहीं, बल्कि अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। यह वीडियो वायरल होने की सबसे बड़ी वजह इसकी सच्चाई (Authenticity) है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

कई बार देश के अन्य हिस्सों से आने वाले पर्यटकों के मन में कश्मीर को लेकर कुछ भ्रांतियां होती हैं। यह वीडियो उन भ्रांतियों को तोड़ता है। बहरहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स वीडियो पर अपनी राय रख रहे हैं।

फूड डिलीवरी के चक्कर में ‘मौत’ से सामना! चलती ट्रेन से उतरते वक्त मुंह के बल गिरा एजेंट; वायरल वीडियो ने छेड़ी बड़ी बहस

एक यूजर ने लिखा, “इस शख्स ने कितनी सादगी से कितनी बड़ी बात कह दी। जय हिंद!” वहीं दूसरे ने लिखा, “कश्मीर की असली खूबसूरती वहां के इंसानों का दिल है।” वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – बिल्कुल सही- कश्मीर भी भारत का ही हिस्सा है। उस आदमी का जवाब सही नहीं था – बेचारे नाव वाले लोग पूछना चाहते थे कि कौन सा शहर या राज्य।

गौरतलब है कि कश्मीर में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंच रहे हैं। डल झील पर शिकारा चलाने वाले ये लोग केवल नाविक नहीं, बल्कि कश्मीर के सांस्कृतिक राजदूत (Cultural Ambassadors) हैं। उनकी यह बातचीत साबित करती है कि संवाद के जरिए किसी भी दूरी को कम किया जा सकता है।