उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब एमएलसी का चुनाव सुर्खियों में है। टिकट वितरण से लेकर उम्मीदवारों के नाम पर खूब चर्चा हो रही है। सपा छोड़ भाजपा मे आयीं अपर्णा यादव ने भाजपा के सभी उम्मीदवारों को बधाई दी तो लोगों ने पूछा कि भाजपा ने आपको क्या दिया है।

अपर्णा यादव ने दी बधाई: ट्विटर पर अपर्णा यादव ने लिखा कि “उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी द्विवार्षिक विधान पारिषद चुनाव हेतु घोषित सभी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।” अपर्णा यादव के इस ट्वीट पर अब लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। चेतन मेहता नाम के यूजर ने लिखा कि “मैडम आपके बारे में क्या? मुझे उम्मीद थी कि आप योगी कैबिनेट में शामिल होंगी।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: विशाल गर्ग नाम के यूजर ने लिखा कि “आपको बीजेपी क्या देने जा रही है?” विनय सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “आपका भी नाम होना चाहिए था। हम लोग तो उप-मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। शपथ के समय का इंतजार है। भाजपा कुछ अच्छा ही सोच रही होगी।”

अनिल यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “आप कौन-सा मंत्री मंडल ले रही हैं टिकट तो मिला नहीं था। शायद मंत्रिमंडल की अब आस में बैठी होंगी। बता देती तो मैं बधाई दे देता।” अन्नू नाम की यूजर ने लिखा कि “समाजवादियों को भी बधाई दे दीजिये भाभी जी। पहचान आपकी नेता जी की बहू होने से ही है।”

सतीश नाम के यूजर ने लिखा कि “आपको एमएलसी के रूप में नामित और मंत्रालय में शामिल किए जाने की उम्मीद थी। लेकिन अब मैं निराश हूं। काश आप सरकार का हिस्सा होतीं या राज्यसभा में भेजी जातीं।”

बता दें कि यूपी चुनाव से पहले अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव को बड़ा झटका दिया था। उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। हालांकि ऐसा कहा जा रहा था कि भाजपा उन्हें मैंदान में उतार सकती है लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। अब एमएलसी के उम्मीदवारों में भी अपर्णा यादव का नाम नहीं है। ऐसे में उनके समर्थन यह जानना चाहते हैं कि आखिरकार यूपी सरकार में अपर्णा यादव का क्या रोल रहने वाला है।