यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी चर्चा गर्म है। ऐसे में टीवी डिबेट के दौरान राजनैतिक दलों के नेता एक – दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं। 1 न्यूज़ चैनल पर हो रही चर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। जिस पर सपा नेता अनुराग भदौरिया ने कहा कि बीजेपी के नेता चालाक लोमड़ी हैं।
न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यक्रम ‘आर – पार’ में चल रही इस डिबेट के बीच में एंकर अमिश देवगन ने बीजेपी नेता से पूछा – सपा का आरोप है कि यूपी चुनाव से पहले पाकिस्तान की बात करके आप लोगों का ध्यान जरूरी मुद्दों से भटकाना चाहते हैं? इसके जवाब में बीजेपी नेता ने कहा, ‘ मुझे इस बात का दुख है कि सपा नेता ने इस गंभीर चर्चा को एक भोजपुरी गाने के साथ शुरू किया। उसके बाद पैनलिस्टों पर चिल्लाने लगे।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि इनके पास बोलने के लिए कुछ है नहीं। जब इनसे दे सवाल करता है कि आप गद्दारी की भाषा क्यों बोल रहे हैं तो यह चिल्लाने लगते हैं। सपा नेता ने बीच में ही बीजेपी प्रवक्ता को टोकते हुए कहा कि हम किसी देश को बीच में नहीं लाए हैं। आप केवल पाकिस्तान के जरिए यूपी चुनाव से पहले माहौल बनाने में लग गए हो। देश की बात हम करते हैं, आप नहीं।
इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि कितनी बेशर्मी की बात है कि यहां के नेता पाकिस्तान की वकालत कर रहे हैं। चल मणि त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव पाकिस्तान के मुद्दे पर अनुराग भदौरिया को नहीं समझा पा रहे हैं तो वह यूपी की जनता को क्या समझाएंगे?
सपा नेता ने बीजेपी पर पलटवार किया कि बीजेपी के नेता चालाक लोमड़ी वाला काम करते हैं। आसानी से किसी मुद्दे को दूसरी तरफ लेकर चले जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर ये माफियाओं की बात करते हैं तो टॉप 10 माफियाओं की लिस्ट जारी क्यों नहीं कर देते हैं। आप उसको जनता के बीच में नहीं रख सकते हैं क्योंकि उसमें बीजेपी के नेता शामिल हैं। जिसके बाद दोनों नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे।