समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और नेता अनुराग भदौरिया मीडिया के सुर्खियों में रहते हैं। हमेशा हरे कुर्ते में नजर आने वाले अनुराग भदौरिया समाजवादी पार्टी का पक्ष मजबूती से रखने वाले नेताओं में गिने जाते हैं। भदौरिया को सपा ने लखनऊ पूर्वी सीट से टिकट दिया है। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी अनुराग भदौरिया कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार आशुतोष टंडन के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
‘भीड़ अधिक होने पर FIR बहुत जल्दी हो जाती है’: ABP न्यूज के कार्यक्रम ‘कार में सरकार’ में जब अनुराग भदौरिया से सवाल पूछा गया कि आपके साथ भीड़ बहुत कम है? इस पर अनुराग भदौरिया ने कहा कि ‘क्योंकि प्रोटोकॉल को मेंटेन करना है वरना FIR बहुत जल्दी हो जाती है।’
हम सरकार बनाने जा रहे हैं-अनुराग भदौरिया: अनुराग भदौरिया ने कहा कि ‘अगर भीड़ अधिक हो जाएगी तो वे कहेंगे कि बिना परमिशन के ही रैली निकाल दी। अधिक भीड़ रहेगी तो शाम को चालान भी आ जाएगा। हमारे पास भीड़ भाड़ की कमी नहीं है। हम सरकार बनाने जा रहे हैं। उनके कैमरे हमारे साथ ही चल रहे हैं, वे सब देख रहे हैं।’
तीसरे चरण के मतदान के लिए थम गया चुनाव प्रचार: बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार शुक्रवार शाम छह बजे थम गया। इस चुनाव के सबसे बड़े चरण के लिए वोटिंग रविवार को होगी। जिसमें 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटें शामिल हैं। इनमें 13 सुरक्षित सीटें हैं। कुल 627 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।
कहां-कहां होने वाली है वोटिंग: गौरतलब है कि रविवार को हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरय्या, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिले में वोटिंग होने वाली है।
शनिवार को प्रचार रुकने से पहले ही शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक इन सीटों पर सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों ने मतदाताओं के बीच पहुंचे। सभी दलों और नेताओं ने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। कुछ जगहों पर रैली हुई तो कहीं जनसभा हुई। कुछ दल और नेता घर-घर जाकर अपने लिए समर्थन मांगा।
