आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे कुमार विश्वास ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर जो आरोप लगाए हैं उससे पंजाब की राजनीति में उबाल आ गया है। कुमार विश्वास के आरोप वाले वीडियो पर चुनाव आयोग ने भी प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि विवाद अधिक बढ़ता देख चुनाव आयोग ने इस प्रतिबंध को हटा लिया लेकिन अब राजनीति में कुमार विश्वास के आरोपों की खूब चर्चा हो रही है।
राकेश टिकैत ने किया अरविंद केजरीवाल का बचाव: BKU नेता राकेश टिकैत ने कुमार विश्वास के आरोपों पर केजरीवाल का बचाव करते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल तो आंदोलनकारी हैं, लेकिन ऐसे लगते नहीं हैं। कुमार विश्वास भी पहले इनकी पार्टी में थे। उनका राज्यसभा को लेकर कुछ विवाद था। अगर कुमार विश्वास को राज्यसभा मिल जाती तो वे यह आरोप नहीं लगाते। मुझे केजरीवाल के बारे में ऐसा कुछ नहीं लगता।
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं: राकेश टिकैत के इस बयान पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आकाश गौतम नाम के यूजर ने लिखा कि केजरीवाल उतने ही बड़े आंदोलनकारी थे, जितने बड़े आप किसान हैं। शुभम नाम के यूजर ने लिखा कि इनकी भी सिट्टी- पिट्टी गुल है, लगता हैं करंट यहां तक लगा है।
सोवान बनर्जी नाम के यूजर ने लिखा कि बाबा जब तुम्हारे आका सरकार से हार मान गए हैं तो तुम क्या चीज हो, बस तैयार रहो 10 मार्च के बाद तुम्हारी दुकान बंद। राजीव झा नाम के यूजर ने लिखा कि समझते जाएंगे भाई धीरे-धीरे हम भी कि किस-किस तक खालिस्तानियों का पैसा पहुंचा था।
राजीव नाम के यूजर ने लिखा कि दूसरे शब्दों में टटपूंजिए, लालची, छिछोरे और चुनावी बयानबाज है कविराज श्री कुमार विश्वास। भानु प्रताप सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि राज्यसभा की सीट का दर्द खत्म ही नही हो रहा कुमार विश्वास का।
राजकुमार वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि केजरीवाल जी तो आंदोलनकारी थे, कुमार विश्वास को राज्यसभा सीट नहीं मिली इसलिए यह सब मिलकर अरविंद केजरीवाल को रोकना चाहते हैं। संजीव झा नाम के यूजर ने लिखा कि क्या राकेश टिकैत राजा हरिश्चंद्र हैं कि जो वह कहेंगे और हमलोग उसके बातों को मान लेंगे।