कांग्रेस ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार का विरोध करते हुए काला कपड़ा पहन कर 5 अगस्त को धरना प्रदर्शन किया। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि जब देश तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है, तब निराशा और नकारात्मकता में डूबे हुए कुछ लोग काला जादू में फंसे हैं। इसी मुद्दे पर हो रही डिबेट के दौरान एंकर चित्रा त्रिपाठी ने कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे से बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर सवाल किया।
बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर साधा निशाना
‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘दंगल’ में हो रही चर्चा के दौरान भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उन्होंने प्रधानमंत्री जो कलावा पहनते हैं, उसको काले जादू से जोड़ा है। इन्होंने कलावा को भी काले जादू से जोड़ दिया। क्या यह हिंदुओं का अपमान नहीं है? इनकी ओर से हिंदूत्व टेरर कहा गया लेकिन क्या हिम्मत है कि ये इस्लामिक टेरर कह सकें?’
कांग्रेस प्रवक्ता से एंकर ने पूछा ऐसा सवाल
इस दौरान एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे से सवाल किया कि बीजेपी का आरोप है कि जिस दिन राम मंदिर का शिलान्यास हुआ और 370 खत्म किया गया, वही दिन आपको धरना प्रदर्शन करने के लिए मिला। अब आप लोगों को प्रधानमंत्री का कलावा भी चुभ रहा है? इसके जवाब में अभय दुबे ने कहा, ‘ महंगाई और बेरोजगारी पर जवाब ना देने के बजाय इस तरह की प्रतिक्रिया दी जा रही है।’
अभय दुबे ने पीएम पर किया कटाक्ष
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अभय दुबे ने कहा कि सही मायने में इतनी बेरोजगारी और महंगाई ना होती, अगर सरपरस्ती में बैंकों का पैसा लूट कर कुछ लोग ना भागे होते। महामारी के बीच अगर कोई 30 लाख करोड़ कमा लेता है तो महंगाई और बेरोजगारी तो बड़ी ही जाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे तिरंगे का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें जो भगवा रंग है, वह त्याग और बलिदान का प्रतीक है। सफेद रंग समृद्धि का प्रतीक है, अगर समृद्धि चंद लोगों के हाथ में चली जाएगी तो गरीब हो जाएंगे।
इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हरा रंग उर्वरता का प्रतीक है, किसानों की आमदनी प्रधानमंत्री जी ने 27 रुपए कर दी है, जबकि उन्होंने कहा था कि 5 साल में देश के किसानों की आमदनी दोगुनी कर दी जाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, ‘ इस सरकार ने हर घर में बेरोजगारी और महंगाई का झंडा पहुंचा दिया है, जो कुछ बचा भी, उसे दोस्तों के यहां पकड़ा दिया।’