तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से बीते सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हैदराबाद में आवारा कुत्तों के झुंड ने 4 साल के बच्चे को नोंच – नोंच कर मार डाला। एक घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग दुख जताते हुए कई तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सीसीटीवी फुटेज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक 4 वर्षीय बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया है। बता दें कि इस दौरान बच्चे ने अपनी जान बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन कुत्तों ने बच्चे को नोंच- नोंच कर मार डाला। इस बात की जानकारी परिवारजनों को लगी तो वह दौड़ते हुए अपने बच्चे के पास पहुंचे।
घायल बच्चे को लेकर जब घरवाले अस्पताल गए तो डॉक्टरों ने बच्चे को मृत्यु बता दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे का नाम प्रदीप है और उसके पिता चौकीदार का काम करते हैं। घटना निजामाबाद की है। वहीं हादसे से इलाके में फैली सनसनी के बीच आवारा कुत्तों पर अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स
पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने इस लिखा,”छोटे बच्चे के बारे में सोच कर रूह कांप रही है। ये तस्वीरें विचलित करने वाली हैं।मां – बाप का क्या हाल होगा, सोचकर मन पीड़ा से भर गया। सोसायटी में भी कुत्तों का झुंड रहता है। ऐसी ही एक घटना कुछ महीने पहले दिल्ली से सामने आई थी।” पत्रकार स्वेता मिश्रा ने कमेंट किया- रूह कांप गई इसे देखकर, किसी मां – बाप को ईश्वर ये दिन न दिखाए….कॉलोनी में आवारा कुत्तों की शिकायत करते ही आ जाते हैं पशु प्रेमी….अब क्या जवाब हैं उनके पास?
पत्रकार संजय यादव द्वारा लिखा गया कि रोम सिहर गया…अपने बच्चों को खुले में मत छोड़िए..हैदराबाद में चार साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच का मार डाला। पत्रकार शिल्पी सेन ने लिखा- भयावह ! और वो लोग कौन हैं जो ऊपर कहीं से झांक रहे हैं।ये शर्मनाक है कि ऐसे भी लोग समाज में हैं। @iPremAnand नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट आया कि आसपास के कोई भी लोग देख नहीं सके। बचा नहीं सके मासूम को। सब मरे हुए हैं। कुत्तों के भौकने की आवाज बच्चों के रोने कि आवाज किसी ने तो सुनी ही होगी। लेकिन बाहर निकलकर झांकना मुनासिब नहीं समझा होगा।