Telangana Swiggy delivery boy death: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) शहर में पालतू कुत्ते के हमले (Pet dog attack) में घायल एक स्विगी डिलीवरी बॉय (Swiggy delivery boy) की जान चली गई। हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाना क्षेत्र (Banjara hills PS) में स्विगी डिलीवरी बॉय रिजवान पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया था। इससे घबराकर रिजवान ने भागने की कोशिश की और इमारत की पहली मंजिल से नीचे गिर कर (Fell down the first floor) घायल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में पालतू कुत्ते की मालकिन शोभना के खिलाफ केस दर्ज (Registered a case) किया है।
पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते की वजह से गिरा डिलीवरी बॉय
जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाना क्षेत्र में लुंबिनी रॉक कैसल अपार्टमेंट में पालतू कुत्ते के हमले से बचने की कोशिश में पहली मंजिल से गिरने से घायल स्वीगी डिलिवरी बॉय रिजवान को आनन फानन में पास के निम्स अस्पताल ले जाया गया था। वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि स्वीगी डिलिवरी बॉय ने कस्टमर का गेट खटखटाया। गेट खुलते ही कस्टमर से पहले उसका पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ता लपका और डिलिवरी बॉय पर हमला कर बैठा। डर और घबराहट के मारे भागने की कोशिश में डिलिवरी बॉय इमारत से नीचे गिर गया। फिर मौके पर जुटे लोग एंबुलेंस बुलाकर उसे नाजुक हालत में अस्पताल लेकर गए थे।
पालतू कुत्ते की मालकिन के खिलाफ केस दर्ज
बंजारा हिल्स पुलिस ने जर्मन शेफर्ड कुत्ते की मालिकन शोभना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 336 (लापरवाही के कारण चोट लगने) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में गहरी छानबीन कर रही है। बंजारा हिल्स थाने के इंस्पेक्टर पी नरेंद्र ने कहा, “स्वीगी का डिलिवरी बॉय रिजवान जमीन पर गिर गया था। उसे चोटें आईं थी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया था। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
तेलुगु मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक स्वीगी डिलीवरी बॉय रिजवान 23 साल का था। वह पिछले तीन साल से स्विगी के लिए डिलिवरी बॉय का काम कर रहा था। रिजवान का परिवार हैदराबाद के युसूफगुड़ा का रहने वाला है। मृतक रिजवान के परिजनों ने देर रात बंजारा हिल्स थाना आकर कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। रिजवान के भाई ने कुत्ते की मालकिन के खिलाफ लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई है।