गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) का माहौल जानने के लिए न्यूज़ चैनल गुजरात (Gujarat) में जाकर लोगों से बात कर रहे हैं। इस बीच एक न्यूज़ चैनल के टीवी डिबेट (TV Debate) का वीडियो (Vidoe) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग लाइव कार्यक्रम में शराब पीकर पहुंच जाते हैं। ऐसे में एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana OM Kashyap) ने बीजेपी नेता (BJP Leader) पर कटाक्ष करते हुए एक सवाल किया। जिसपर आम सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) भी चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।
टीवी शो (TV Show) में शराब पीकर पहुंचे कुछ लोग
‘आजतक न्यूज़’ चैनल के शो ‘राजतिलक’ में कुछ शराब पीकर पहुंच गए। जब एंकर उन लोगों के पास माइक लेकर गईं, तो वो सभी चिल्लाते हुए कई तरह के सवाल करने लगे। जिसके बाद एंकर (Anchor) ने बीजेपी नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा,”गुजरात में शराब बंदी है, लेकिन जो लोगो मुझसे सवाल कर रहे हैं। उन लोगों ने इस समय शराब पी हुई है।” इस बीच विपक्षी दल के एक नेता ने भाजपा सरकार (BJP Government) पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात में शराबबंदी (Prohibition) केवल कागज पर है।
कांग्रेस नेता (Congress Leader) ने बोला हमला
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी (Srniwas BV) ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा,”‘मोदी जी’ आप देख रहे है ना।” कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो पर कटाक्ष कर कमेंट किया गया,’गुजरात मॉडल’ (Gujarat Model) का सच देखिए।” कांग्रेस नेता नितिन अग्रवाल लिखते हैं – गुजरात में शराब बंदी की खुली पोल, शराबी खुद पहुंच गए पोल खोलने।
लोगों ने यूं ली चुटकी
इस वीडियो पर आम सोशल मीडिया यूज़र्स भी चुटकी लेते हुए कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। पत्रकार रणविजय सिंह ने कमेंट किया – गुजरात में शराब बंदी का फैक्ट चेक। पत्रकार पुनीत कुमार ने कमेंट किया – गुजरात में शराबबंदी है लेकिन यहां लोग शराब पी कर बातें कर रहे है, यह पोल मैं नही खोल रहा खुद अंजना ओम कश्यप खोल रहीं हैं। निगर परवीन नाम की एक ट्विटर यूज़र ने लिखा कि गुजरात में हर साल सैकड़ों लोग कच्ची शराब पीने से मर जाते हैं। जबकि गुजरात में शराबबंदी है, काफी जोर-शोर से प्रचारित किया जाता है। लेकिन कल अंजना ओम कश्यप को डिबेट में शराबियों ने आकर घेर लिया। हर बार चुनाव में गुजरात मॉडल की पोल खुल जाती है, विकास पागल हो जाता है। हिम्मत सिंह गुर्जर नाम के एक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट किया – साहेब का गुजरात मॉडल शराब बंदी के 27 साल..गुजरात के घर-घर में मिलती हैं शराब..बस ऑर्डर करो घर बैठे मिल जायेगी शराब।
गुजरात में है शराबबंदी
जानकारी के लिए बता दें कि कागजों पर तो गुजरात में शराब बंदी है लेकिन उसके बावजूद जहरीली शराब पीने से मरने वालों की खबर आती रहती है। ऐसे विपक्षी दलों द्वारा गुजरात सरकार पर कई तरह के सवाल उठाये जाते रहते हैं। चुनाव के ठीक पहले आये टीवी डिबेट के वीडियो पर विपक्षी दल बीजेपी पर फायर दिखाई दे रहे हैं।