गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) के चलते सियासत उफान पर है। नेताओं और मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है। ग्राउंड पर उतरे पत्रकार को गुजरात के दूर-दराज के इलाकों की समस्याओं और सच्चाई को लोगों के सामने ला रहे हैं। ‘द लल्लनटॉप’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शराबबंदी (Liquor Ban In Gujarat) वाले गुजरात में एक व्यक्ति नशे में झूमता दिखाई दिया।
गुजरात में है शराबबंदी, नशे में डूबे व्यक्ति का वीडियो वायरल
वायरल हो रहे वीडियो गांधीनगर (GandhiNagar, Gujarat) का बताया जा रहा है जहां सड़क के किनारे खड़े एक व्यक्ति से जब रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि आप थोड़े टाइट लग रहे हैं? इस पर व्यक्ति ने जवाब देते हुए कहा कि मैं शराब पीता हूं। इस पर रिपोर्टर ने पूछा कि गुजरात में शराब (Liquor in Gujarat) तो नहीं मिलती है, व्यक्ति कहता है कि गुजरात में गुजरती भी मिलती है और पंजाबी भी मिलती है। व्यक्ति बताता है कि उसका नाम घनश्याम भाई है। उसका कोई घर नहीं है और गन्ने का पैसा भी नहीं मिला है।
“शराब से ही मुंह धोना चाहता है”
एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि यह व्यक्ति छोटे-मोटे काम करके जो पैसे कमाता है, उसका दारू पी जाता है। उसकी एक ही मांग है कि गुजरात में खुले में दारू बेची जाए। वह सुबह उठकर दारू से ही अपना मुंह साफ करना चाहता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@GautamS390876 यूजर ने लिखा कि गुजरात का रहने वाला हूं, सच बोलूंगा। गुजरात में हर एक किलोमीटर दूरी पर शराब मिल ही जाती है। इसके जवाब में एक यूजर ने लिखा कि मिल तो जाती है लेकिन हर एक किलोमीटर पर, यह कुछ ज्यादा हो गया भाई। @AnkitBaazi यूजर ने लिखा कि साहब का गुजरात है, जो उन्होंने अपने हाथों से बनाया है। @SirfShayri यूजर ने लिखा कि गुजरात और बिहार अकेले दो ऐसे राज्य हैं जहां शराब की होम डिलीवरी होती है।
@IamSunilPahal यूजर ने लिखा कि गुजरात ड्राय राज्य है लेकिन यहां धडल्ले से दो नंबर में शराब बिक रही है। राज्य को जबदस्त रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है। @Mohd_Ayaz_ युजार ने लिखा कि इस देश में जिस चीज की कालाबाज़ारी बढ़ानी हो उसे बंद कर दिया जाता है, चाहे फिर वो ‘शराब’ हो या ‘नोट’। एक यूजर ने लिखा कि मैं पहली बार गुजरात आया था तो हमको भी लगा था गुजरात में दारु नहीं मिलता होगा लेकिन यहां आने के बाद पता चला कि यह तो हर जगह से ज्यादा तो इधर ही मिल रही है।