केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 20 अक्टूबर यानी गुरुवार को दक्षिणी दिल्ली के तुग़लकाबाद में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को लगता है कि विज्ञापन प्रकाशित कर के बाद दिल्ली की जनता को गुमराह कर सकते हैं। अमित शाह के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स तंज कसते नजर आ रहे हैं।

अमित शाह ने दिया ऐसा बयान

केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल की सरकार पर विज्ञापन पर अत्यधिक पैसे खर्च करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल को लगता है कि वह दिल्ली की जनता को विज्ञापन के जरिए भ्रमित कर सकते हैं। अमित शाह ने कहा कि उनका यह भ्रम जाल 5 वर्षों तक ही चलता है क्योंकि जनता जल्दी ही सच्चाई समझ जाती है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में मतदाताओं को तय करना है कि वह निर्भर बनना चाहते हैं या आत्मनिर्भर।

AAP विधायक ने किया पलटवार

अरविंद केजरीवाल के बयान पर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने पलटवार कर कहा, ‘ये लो भाइयों। बीजेपी का भी एग्जिट पोल आ गया। अमित शाह जी के हालत देखकर लग रहा है कि अब गुजरात में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।’ जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गई है। एक तरफ बीजेपी गुजरात में किए गए अपने काम दिलवाने में लगी है तो वहीं आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी ने 27 साल सत्ता में रहने के बाद भी कुछ नहीं किया।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

नदीम मिर्जा नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि बीजेपी भी तो विज्ञापन के जरिए हमारे पैसे खराब कर रही है और लोगों को भ्रमित भी कर रही है। ज्ञान प्रकाश नाम के यूजर ने कमेंट किया – 8 साल से मोदी जी और आप लोग भी तो केवल विज्ञापन के भरोसे ही सरकार चला रहे हो। अमित नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘जब अपनी ही बनाई दवा किसी दूसरे के हाथों खुद को पीना पड़े।’

अभिनव शुक्ला नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि अरे भाई ये सब नरेंद्र मोदी से ही सीखा जा रहा है। आदित्य नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – ये आप बता रहे हैं या फिर पूछ रहे हैं? एके माथुर नाम के एक यूजर ने लिखा कि आपकी सरकार ने तो विज्ञापन पर 1 रुपए भी नहीं खर्च किए हैं। नेहा त्रिपाठी नाम की एक ट्विटर यूजर लिखती हैं – आपको देखकर सभी पार्टियां विज्ञापन में इतने पैसे खर्च करने लगी हैं।