केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के विषय पर एक न्यूज़ चैनल से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि बीएसपी के साथ मुसलमानों का वोट जुड़ेगा। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स उनको बीएसपी का प्रवक्ता बताने लगे।
दरअसल, अमित शाह ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ चैनल पर इंटरव्यू दे रहे थे। पत्रकार ने अमित शाह से पूछा, ‘ यूपी चुनाव में मायावती हाई प्रोफाइल दिखाई नहीं दे रही हैं। उनको आप कैसे देखते हैं?’ अमित शाह ने कहा – मायावती ने अपनी प्रासंगिकता बनाए हुई है, बीएसपी को वोट मिलेंगे। यह वोट सीट में कितना बदल पाते हैं। इस विषय पर तो मैं कुछ नहीं कहूंगा लेकिन वोट जरूर मिलेंगे।
उनका वोट बैंक कहीं नहीं जाएगा? : अमित शाह से जब यह प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि उनका जाटव वोट बैंक साथ रहेगा ही… और मुसलमानों का वोट भी उनकी तरफ जुड़ेगा। इस पर पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या इसका फायदा आपको होगा? अमित शाह ने जवाब दिया, ‘ फायदा और नुकसान को इस तरह से नहीं समझा जा सकता है। राजनीति में इस तरह का आकलन नहीं लगाया जा सकता है।’
सोशल मीडिया यूजर्स ने ली चुटकी : कॉमेडियन राजीव निगम ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि लोग कहते हैं कि बीएसपी के प्रवक्ता कहीं नहीं दिखते हैं… लो देख लो। पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा ने कमेंट किया – मैं अमित शाह जी की बात से सौ फ़ीसदी सहमत हूं…. बीएसपी डटकर लड़ रही है…। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि कल अमित शाह जी मुसलमानों से आग्रह कर रहे थे कि वह बीएसपी को वोट दें।
वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेई ने अमित शाह के इस बयान पर कमेंट किया कि पॉलिटिकल मट्ठा डालना इसे कहते हैं। अमित शाह कहे मुसलमान बीएसपी को वोट देंगे। अभिनव त्रिपाठी नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि बीएसपी के लिए तो बीजेपी ही बैटिंग कर रही है। क्रोनोलॉजी समझिए। देवदत्त कुमार नाम के यूजर लिखते हैं कि बीएसपी और बीजेपी साथ-साथ है।