उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूपी पुलिस के जवाब लाठीचार्ज करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने महिलाओं पर भी जमकर लाठियां चलाई। पुरुष पुलिसकर्मी द्वारा महिलाओं पर लाठीचार्ज किये जाने का वीडियो वायरल हुआ तो विरोधियों ने सरकार और पुलिस को घेरना शुरू कर दिया। AAP नेता तो यूपी पुलिस को नाम बदलने का सुझाव तक दे डाला।
यूपी पुलिस पर आप नेता का तंज
आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बालियान ने महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज का वीडियो शेयर कर लिखा कि उत्तरप्रदेश पुलिस को अब अपना नाम बदल कर “योगी गुंडा गैंग” रख लेना चाहिए। एथिक्स नाम की चीज नहीं बची अब इनके अंदर। बांस से महिलाओं को मार-मार कर बेहोश कर रहे हैं। इन महिलाओं की बस इतनी गलती थीं कि ये बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति पर कालिख पर पोतने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर नरेश बालियान के इस वीडियो पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @surindar1 यूजर ने लिखा कि ये सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति लगाई थी, वही पुलिस वाले हटाने गए थे। सरकारी काम में बाधा डाल रही थीं। शरद अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि आपने सही बात कहीं है, आपको यूपी पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए।
@sachin4rautela यूजर ने लिखा कि मेरी समझ में ये नहीं आ रहा कि कौन इनको पुलिस में लेता है? प्रतिज्ञा तो ऐसे लेते हैं जैसे राजा हरीशचंद्र का अवतार हो। @RKSingh82074406 यूजर ने लिखा कि वो ईंट नजर नहीं आ रहा है क्या, जो पुलिसवालों पर बरसाने के लिए रखा गया था। समाजवादी पार्टी की तरफ से लिखा गया कि कुछ दिन पहले मोदी जी मंच से महिलाओं को सम्मान देने का प्रवचन दे रहे थे, आज उन्हीं की भाजपा शासित यूपी की योगी सरकार में अंबेडकर नगर में बर्बरतापूर्वक महिलाओं को पुलिसकर्मियों द्वारा मारा पीटा गया।
पुलिस के मुताबिक, खुले में एक बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा थी, जिस पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा कालिख पोत दी गई थी. इस मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है। विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्षों को बैठाकर SDM ने बात की और यह तय हुआ कि बंजर जमीन को दीवार से घेरकर पार्कनुमा बना दिया जाए ताकि प्रतिमा भी सुरक्षित हो जाए। जब नगरपालिका की टीम पहुंची तो पुलिस पर ही पथराव कर दिया गया। SDM के सामने तहसीलदार की गाड़ी भी तोड़ दी गई। हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने महिलाओं को वहां से हटाया, जांच की जा रही है।