बिहार में नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़ महागठबंधन का दामन थाम लिया है। आठवीं पर बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। वहीं नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। बिहार में मचे राजनीतिक हलचल पर जब तेजप्रताप यादव से ‘पलटू चाचा’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो वह भड़क गए!
‘हमारी भविष्यवाणी सच साबित हुई’
न्यूज18 इंडिया चैनल से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि ‘जब नीतीश कुमार जी इफ्तार में शामिल हुए थे तभी मैंने एंट्री का बोर्ड लगा दिया था।’ यह पूछे जाने पर कि आपको कैसे पता चला कि वो आपके साथ आने वाले हैं? इस पर तेजस्वी ने कहा कि ‘हमको सब पता पता चल जाता है, हम भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन रहते हैं। हमें सब पता रहता है, हमने जो भविष्यवाणी किया था वो आज सबको दिखाई दे दिया।
‘बीजेपी को आशीर्वाद नहीं क्योंकि वह हिंदू-मुसलमान को लड़ाती है’
एंकर अमन चोपड़ा ने पूछा कि बीजेपी को कृष्ण भगवान का आशीर्वाद नहीं मिला क्यों? इस पर तेज प्रताप ने कहा कि ‘बीजेपी को इसलिए नहीं मिला क्योंकि वह हिंदू और मुसलमान को लड़ाने का काम करती है। भगवान ने हमें आशीर्वाद दिया कि नौजवान हो, काम करो और आगे बढ़ो, बिहार को आगे बढ़ाओ।’
बीजेपी पर कसा तंज
तेज प्रताप यादव ने कहा कि ‘हम लोगों का गठबधन हुआ है, हम लोग काम करेंगे। काम करने के लिए ही हमें चुना गया है। हम लोग ज्यादा अच्छा काम करते हैं इसीलिए हमें चुना गया है। बीजेपी में सब भ्रष्टाचारी नेता हैं, महिलाओं का अपमान करते हैं। जनादेश का अपमान है या नहीं, ये बीजेपी के लोग बतायेंगे कि नीतीश जी उन्हें छोड़कर क्यों चले गये? मोदी जी की क्या छवि है ये आप नहीं जानते हैं? बिहार में आरएसएस और भाजपा की क्या छवि है ये नहीं जानते आप?’
एंकर पर भड़क गए तेज प्रताप यादव
एंकर ने पूछा कि आप लोग नीतीश जी को पलटू चाचा कहते थे तो क्या अब आप नहीं कहेंगे? इस पर भड़कते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी जी पलटू चाचा है और आप आरएसएस और भाजपा के एजेंट हैं जो एंकर बनकर बैठे हैं।’ इसके बाद तेज प्रताप यादव ने फोन काट दिया।
बता दें कि नीतीश कुमार ने NDA के साथ छोड़ने का ऐलान किया। राज्यपाल को इस्तीफा सौपा और 9 अगस्त की ही शाम को तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल के पास पहुंचे, सरकार बनाने का दावा कर दिया। 10 अगस्त को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद और तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है।