उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इन्हीं तमाम विषयों पर एक समाचार चैनल से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी के खिलाफ राधा मोहन अग्रवाल को चुनाव लड़ाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम बीजेपी की तरह परिवार में झगड़ा नहीं लगाते।

दरअसल अखिलेश यादव ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल से बातचीत कर रहे थे। जिसमें एंकर चित्रा त्रिपाठी ने अखिलेश से पूछा कि सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव कौन लड़ेगा? अखिलेश ने जवाब दिया – पार्टी से बात करके चुनाव का प्रत्याशी बताया जाएगा। इस पर एंकर ने पूछा कि बीजेपी के विधायक राधा मोहन अग्रवाल को भी आप लोग फोन कर रहे हैं?

इस पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘ हमारी तरफ से उनको कोई फोन नहीं किया गया है लेकिन वह बहुत अच्छे इंसान हैं। उनके साथ बहुत अन्याय किया गया है। उनके पास बहुत सारी जानकारी होती है।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश ने बताया कि जब मैं सीएम था तो राधा मोहन अग्रवाल ऐसे बिंदुओं को उठाते थे जिसे कई सदस्य नहीं जानते थे। उनसे मैं हमेशा कहता था कि आप ही हैं जो हमारे बजट के बारे में जानकारी रखकर सवाल करते हैं।

एंकर ने उनसे मुस्कुराते हुए पूछा कि इतनी तारीफ कर रहे हैं तो इसका सीधा सा मतलब है कि आप चाहते हैं कि वह समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लें और आपके टिकट पर चुनाव लड़ें? इसके जवाब में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम उनकी तरह परिवार में झगड़ा नहीं कराते हैं। ये वो लोग हैं जो घरों में भी झगड़ा करा देते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल गोरखपुर सदर सीट से चार बार के विधायक रह चुके हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने पर राधा मोहन अग्रवाल ने कहा है कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं, पार्टी के निर्णय का स्वागत करते हैं। गौरतलब है कि 10 फरवरी से यूपी विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होगा और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।