उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं। अपनी जनसभाओं से लेकर सोशल मीडिया तक एक्टिव रहने वाले सीएम योगी विपक्ष पर जमकर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि जो कार्य करेगा, उसको सम्मान मिलेगा। उनके इस ट्वीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा।

दरअसल सीएम योगी ने ट्वीट किया – जो कार्य करेगा, उसको सम्मान मिलेगा। जो केवल बोलेगा और करेगा कुछ नहीं, उसे समाज का भी सम्मान नहीं देगा। सीएम योगी के ट्वीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित विपक्ष के कई नेताओं ने भी तंज कसा। इसके साथ आम ट्विटर यूजर भी अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

विपक्ष का तंज : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा कि अब समझ में आया भाजपा के अपमानित होने का कारण। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए लिखा – गलत बात योगी जी, जो भी आंतरिक कलह हो, देश के प्रधानमंत्री को सार्वजनिक रूप से अपमानित करना ठीक नहीं। राष्ट्रीय लोक दल की ओर से लिखा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी नसीहत, अब तो समझ जाओ मोदी जी…।

यूजर्स के कमेंट : विमल शर्मा नाम के यूजर लिखते हैं कि आज समझ में आया कि जो लोग आपको और मोदी जी को इतना अपमानित समझते हैं। देवेश साहू नाम के यूज़र ने प्रतिक्रिया दी, ” ऐसा लग रहा है यह तो सीधे सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट कर रहे हैं?” विभूति नारायण नाम के यूजर कमेंट करते हैं – आपने बिल्कुल सही बात कही है अब ऐसे ही अच्छी अच्छी बातें लोगों को बताया करो, ज्ञान का प्रसार करो। राजनीतिक कुर्सी का मोह छोड़ दीजिए लोगों को ज्ञान दीजिए प्रभु।

अमेठी में आदित्यनाथ ने क्या कहा : यूपी सीएम योगी सोमवार को अमेठी में एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा कितनी समृद्ध है वह जाति धर्म नहीं देखती। अगर यहां के पहले राज करने वाले समझ सकते तो हिंदू और हिंदुत्व को अलग नहीं समझते लेकिन यह विघटनकारी राजनीति करते हैं। इसके साथ उन्होंने सपा पर भी तंज कसा।